20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवीनगर में एकही योजना में दो-दो भुगतान

लाखों के भुगतान पर प्रमुख व पंचायत समिति सदस्यों ने जतायी नाराजगी

औरंगाबाद कार्यालय. नवीनगर प्रखंड के 11 कार्ययोजना में लापरवाही का आरोप लगा है. एकही योजना में पंचायत व पंचायत समिति से भी भगुतान होने का मामला प्रकाश में आया है. लाखों रुपये के भुगतान पर प्रमुख संघ व पंचायत समिति सदस्यों ने नाराजगी जतायी है. मामला डीएम के पास पहुंचा है. नवीनगर की प्रमुख चित्रा कुमारी के साथ चंद्रगढ़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नौशाद आलम, तोल के संतोष चौहान, पिपरा के प्रदीप ठाकुर, हरिहर उरदाना के प्रतिनिधि संजय पासवान, नाउर के प्रतिनिधि उपेंद्र राम, रामनगर के राजाराम चौधरी ने डीएम श्रीकांत शास्त्री से मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया. इन लोगों का कहना था कि 11 योजना में छह योजना का काम भी शुरू नहीं हुआ और सभी का भुगतान करा दिया गया. इधर, प्रखंड प्रमुख चित्रा कुमारी द्वारा डीएम और पंचायती राज पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि बीडीओ द्वारा षष्टम वित्त की सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया. बीडीओ देवानंद कुमार और कार्यपालक सहायक मुन्ना कुमार दास द्वारा बिना उनकी अनुशंसा के योजना का संचालन किया गया. मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि पंचायत समिति की राशि को बीडीओ द्वारा बांट दिया गया. रामपुर, मुंगिया, पिपरा व मंझियावां पंचायत में पंचायत समिति को छोड़कर मुखिया के मेल में आकर बिना काम किये पैसों का भुगतान किया गया है. षष्टम वित्त की राशि से 11 योजना संचालित करायी गयी,जो बीपीडीपी में आज भी अपलोड नहीं है. गुप्त रूप से उक्त योजनाओं की जांच करायी तो कुछ योजना मुखिया द्वारा अपने निधि से करायी गयी है, जो पंचायत से पहले भुगतान हुआ है और पुन: पंचायत समिति मद से उसका भुगतान करा दिया गया. बिहार सरकार की राशि को जान-बुझकर बीडीओ द्वारा दुरुपयोग किया गया. एकही पंचायत रामपुर में लगभग 35 लाख की योजना देना समझ से परे है. ऐसे चार और पंचायत है, जहां बिना काम किये भुगतान किया गया है. प्रमुख ने आवेदन के साथ भुगतान से संबंधित स्लिप भी संलग्न है. प्रमुख ने डीएम को कहा कि नवीनगर पंचायत समिति सदस्यो में रोष है. उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. पूछने पर बीडीओ कहते है कि षष्टम वित्त में आपका कोई अधिकार नहीं है. भुगतान करते समय पहले लेबर का भुगतान होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि भुगतान किया गया वेंडर रामपुर मुखिया द्वारा संचालित है. प्रमुख ने कार्यपालक सहायक पर योजना खोलने के नाम पर अवैध राशि मांगने का भी आरोप लगाया है. इधर, प्रमुख संघ के अध्यक्ष धनिक लाल मंडल ने कहा कि कुछ मुखिया द्वारा कार्य कराया गया और भुगतान पंचायत समिति से कराया गया. योजना समिति से बिना प्रमुख के पारित किये हुए बीडीओ द्वारा मनमाने तरीके से भुगतान किया गया है. इधर, प्रमुख व पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने उन्हें जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. अगर जल्द जांच नहीं हुई तो सात जुलाई से प्रमुख संघ और पंचायत समिति सदस्य धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें