Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर चुनाव होना है. इनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका शामिल हैं. ऐसे में उम्मीदवारों ने जीत के लिए हर जतन शुरू कर दिया है. इसकी पहली कड़ी में प्रत्याशी पंडित और ज्योतिष के घरों का दरवाजा खटखटा रहे हैं.
उम्मीदवार चाहते हैं कि नक्षत्रों का ध्यान रखते हुए शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल किया जाए, ताकि मन में कोई संशय न रहे. पंडित जी उम्मीदवारों को राशि के हिसाब से नक्षत्र और मुहूर्त देख कर नामांकन करने की सलाह दे रहे हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नामांकन की तिथि अमृत सिद्धि व सर्वार्थ योग में पड़ रही है.
इन योगों में नामांकन करना फलदायी
ज्योतिष योग शोध केंद्र, भागलपुर के संचालक पंडित आरके चौधरी ने बताया कि शास्त्रीय दृष्टिकोण से 14 मार्च से 13 अप्रैल तक खरमास है. खरमास में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है. विशेष परिस्थितिवश अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग व अत्यंत शुभ योग में चुनावी नामांकन किया जाना शुभ फलदायी हो सकता है.
राशि और ग्रह के अनुसार दाखिल करें नामांकन पत्र
पूर्णिया के पंडित सूरज भारद्वाज के अनुसार चुनावी माहौल में प्रत्याशी अपनी राशि और ग्रह की अनुकूलता देख कर नामांकन पत्र दाखिल करें, तो उत्तम होगा. मेष राशि, मिथुन राशि, कन्या, वृश्चिक राशि, धनु और मीन वाले मार्च में 28, 30, और अप्रैल में 2,और 4 को नामांकन करें तो बेहतर होगा. वहीं, कर्क, सिंह, मकर , कुम्भ, वृष और तुला राशि वाले लोगों के लिए अन्य तिथियां शुभ प्रद होंगी.
नामांकन की शुभ अवधि
पंडित ऋषिकेश प्रकाश ने बताया कि 29 मार्च शुक्रवार दोपहर 12 बजे से संध्या तक शुभ अवधि है. 30 मार्च शनिवार को सुबह 11 से संध्या तक, फिर दो अप्रैल मंगलवार को सुबह 10 से संध्या तक, तीन अप्रैल बुधवार को दोपहर 1:30 से संध्या पांच बजे तक, चार अप्रैल गुरुवार सुबह 11:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक शुभ अवधि है.
Also Read : लोकसभा चुनाव 2019 में तुला, कुंभ, मीन व मेष राशि के प्रत्याशियों की चमकी थी किस्मत