बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज सोमवार की शाम विशेष चार्टर्ड विमान से गया हवाई अड्डा पहुंचे. इनकी अगुवाई में सांसद मनोज तिवारी दो घंटा पहले से ही हवाई अड्डे पर इंतजार कर रहे थे. बाबा बागेश्वर धाम को देखने के लिए उनके भक्तों की काफी भीड़ हवाई अड्डे के बाहर थी. बाबा बागेश्वर धाम हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा एक वाहन पर सवार होकर बोधगया स्थित होटल पहुंचे. धीरेंद्र शास्त्री जिस वाहन पर बैठे थे, उसे मनोज तिवारी ड्राइव कर रहे थे. होटल पहुंचने पर भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया.
तीन दिवसीय प्रवास पर गयाजी पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज तीन अक्तूबर को पिंडदान व तर्पण का कर्मकांड करेंगे. इसके बाद वे अपने भक्तों को आशीर्वचन भी देंगे. सुरक्षा के ख्याल से पिंडदान व तर्पण स्थल के साथ-साथ गयाजी में आयोजित होने वाले उनके किसी भी कार्यक्रम का खुलासा नहीं किया गया है.
धीरेंद्र शास्त्री के निजी सचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शास्त्री चार अक्तूबर को दोपहर बाद चार्टर्ड विमान से अपने धाम वापस लौट जायेंगे. जानकारी हो कि बाबा के 500 से अधिक अनुयायी गयाजी तीर्थ पहले से ही पहुंचे हुए हैं.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह अगली मर्तबा गया आयेंगे और दिव्य दरबार लगायेंगे. उन्होंने गया के लोगों को अपना आशीर्वाद समर्पित करते हुए कहा कि लोगों का प्यार व श्रद्धा उन्हें मिल रहा है. इससे पहले वह विशेष एयरक्राफ्ट से वाराणसी से सोमवार की शाम साढ़े चार बजे गया एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ पांच अन्य लोग भी एयरक्राफ्ट से गया पहुंचे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच उनका काफिला एयरपोर्ट से निकला व बोधगया के हथियार गांव में स्थित संबोधि रिट्रीट पहुंचा.
हल्की बारिश के बीच पंडित शास्त्री का काफिला संबोधि रिट्रीट पहुंचा और यहां गाजे-बाजे के साथ फूलों की बरसात करते हुए अनुयायियों ने स्वागत किया. यहां भी काफी संख्या में उनके अनुयायी पहले से मौजूद थे. पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद कार्ट के माध्यम से उन्हें उनके कमरे तक ले जाया गया. इस दौरान उनकी तस्वीर लेने की होड़ मची रही. पंडित शास्त्री के आगमन को लेकर होटल परिसर को आम लोगों के लिए प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.