28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के इन इलाकों में आज आम लोगों की आवाजाही पर रहेगी रोक, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर करें चेक

पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं. सुरक्षा कारणों की वजह से कई वीआईपी इलाकों में आमजनों के जाने पर रोक लगा दी गई है. इन इलाकों से गुजरने के लिए लोगों को पहचान पत्र की जरूरत होगी.

पटना में शुक्रवार को भाजपा के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों की महाबैठक एक अणे मार्ग में होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं का लगातार आगमन होता रहेगा. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस वीआइपी इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी.

11:30 में पहुंच सकते हैं राहुल गांधी

जानकारों के अनुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के सुबह 11:30 बजे आने की संभावना है. इस वजह से जू गेट नंबर दो, एक अणे मार्ग, राजभवन, सर्कुलर रोड की तरफ आम लोगों के आने-जाने पर रोक रहेगी. सचिवालय से लेकर जू गेट नंबर दो के आसपास, राजभवन से बेली रोड जाने वाली सड़क के आसपास पुख्ता इंतजाम रहेंगे. बैठक के दौरान इस इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है.

100 मजिस्ट्रेट की तैनाती

सूत्र ने बताया कि इस इलाके में जाने वाले लोग बगैर पहचान पत्र के नहीं जा सकते हैं. बैठक को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है. इसलिए विधि-व्यवस्था को लेकर लगभग सौ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल भी लगाये गये हैं. वहीं, गुरुवार को भी पुराना सचिवालय, लोहिया पथ चक्र से राजभवन की तरफ, एयरपोर्ट से जू के गेट नंबर 2 तरफ जाने के रास्ते को बंद कर दिया गया था.

Also Read: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक आज, लोकसभा सीटों पर साझा उम्मीदवार देने पर होगी बात
एयरपोर्ट पर वीआइपी मूवमेंट से यात्रियों को हुई परेशानी

इधर, शाम चार बजे से रात आठ बजे तक नेताओं के लगातार पटना पहुंचने का सिलसिला चल रहा था. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर होने वाले वीआइपी मूवमेंट के कारण पटना आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर निकलकर अपने गंतव्य तक जाने में परेशानी हुई. कई तरह के सिक्युरिटी प्रतिबंध के कारण उनमें से कई को अपने लगेज और स्ट्रॉली बैग को ठेलते हुए पैदल ही पटना एयरपोर्ट के इंट्री या एग्जिट गेट तक आना पड़ा. वहां से उन्हें घर या होटल तक जाने के लिए टैक्सी, टेंपू व इ-रिक्शा की सेवा उपलब्ध हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें