भागलपुर में हीट वेव से लोग खासा परेशान दिख रहे हैं. ऐसे में लोग राहत पाने के लिए रसदार फल व शीतल पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. चौक-चौराहों पर सत्तू और नींबू पानी के ठेले सज गये हैं. फल बाजार भी गर्मी से राहत दिलाने के लिए तैयार है. प्रचंड गर्मी में बाजार में आम, तरबूज, खरबूजा, अंगूर, खीरा और ककड़ी की मांग बढ़ने के साथ कीमत भी बढ़ गयी है. फिर भी राहत पाने के लिए रसदार फलों की ओर लोगों का रुझान है. फल कारोबारी ठाकुर पोद्दार ने बताया कि गर्मी के मौसम में रसदार फल की मांग बढ़ गयी है. सबसे अधिक अंगूर, संतरा, अनार की मांग बढ़ी है. फल ठंडक पहुंचाने के साथ शरीर को तरोताजा कर रहा है.
बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग रसदार फलों का सेवन ज्यादा कर रहे है. सब्जी मंडी के अलावा शहर में अन्य जगहों पर सड़क किनारे भारी संख्या में तरबूज के ढे़र लगे हैं. गर्मी के मौसम में तरबूज लोगों की पहली पसंद है. तरबूज का रेट भी दूसरे फलों से कम है. फिर भी जो पहले 20 रुपये किलो था, वही अब 30 रुपये किलो हो गया. 10 से 20 रुपये किलो वाला खीरा 20 से 40 रुपये किलो हो गया है. इसके साथ ही विदेशी फलों की भी मांग बढ़ गयी है. कीवी 30 रुपये पीस और स्ट्रॉबेरी 100 रुपये का पैकेट बिक रहा है. कीवी न्यूजीलैंड से आता है. मो निसार ने बताया कि अभी कश्मीर वाला सेब कोल्ड स्टोर से आ रहा है. जो सेब पहले 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा था, वो अब 150 रुपये किलो तक बिक रहा है. इसके अलावा 60-70 की नारंगी 80 से 100 रुपये तक बिक रहे हैं. अनार 100 से 150 रुपये किलो बिक रहा है. बनारसी खरबूज लोगों को आकर्षित कर रहा है, जो कि 100 रुपये किलो बिक रहा है. अंगूर 60-70 रुपये किलो था, वह अभी 90 रुपये किलो हो गया है.
आम कारोबारी मनोज कुमार ने बताया कि अभी चेन्नई व आंध्रप्रदेश से गुलाब खास, पीएम, तोतापरी, बैगन आदि आ रहा है, जो 80 से 150 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. एक सप्ताह बाद बंगाल से बंबई आम आ जायेगा.
ककड़ी और खीरा शरीर को ठंड रखता है. ककड़ी डिहाइड्रेशन से बचाता है. साथ ही टॉक्सिन को शरीर से बाहर करता है. तरबूज, खीरा कोलेस्ट्रोल, कब्ज, बदहजमी और पेट दर्द से संबंधित बीमारियों से बचाता है.