आरा. भोजपुर में बैंक लूट की एक योजना आज विफल हो गयी. भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में आज कुछ लुटेरे आये और बैंक लूटने का प्रयास किया. बुधवार की दोपहर की यह घटना है. हथियारों से लैस होकर बैंक में घुसे लुटेरों को हथियार ने ही धोखा दे दिया. लुटेरे ने बैंककर्मियों और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर ले तो लिया, लेकिन ऐन वक्त पर उनके पिस्टल से फायर नहीं हो सका. इसके बाद लुटेरे मौके से फरार हो गये. इस प्रकार लूट की बड़ी वारदात होते-होते रह गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हर दिन की तरह बुधवार को भी बैंक में कामकाज हो रहा था. इसी दौरान हथियारों से लैस होकर तीन नकाबपोश लुटेरे बैंक में घुस गये और बैंककर्मियों समेत अन्य ग्राहकों को गन प्लाइंट पर ले लिया. इसके बाद लुटेरों ने बैंककर्मियों को खाली बैग दिया और उसमें रुपए भरने को कहा, लेकिन जब बैंककर्मियों ने रुपए देने से इनकार कर दिया. पैसे नहीं मिलने पर लुटेरों ने कैस काउंटर का शीशा भी तोड़ दिया. बैंक के गार्ड ने लुटेरे का मंसूबे समझते ही एक लुटेरे को धक्का दे दिया तथा बाहर आकर शोर मचाना शुरू कर दिया. लुटेरों ने पिस्टल से फायर करने की कोशिश की. वो बार बार टिगर दबा रहे थे, लेकिन पिस्टल से फायर नहीं हो सका. इसके बाद खुद को फंसता देख सभी मौके से फरार हो गये.
इधर, शोर सुनकर ग्रामीण बैंक परिसर के आसपास आम लोग पहुंच गये. भागते हुए अपराधकर्मियों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने ईंट पत्थर भी चलाया, लेकिन वे सभी फरार हो गये. इसबीच, बैंककर्मियों ने घटना की जानकारी शाहपुर पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार तथा डीआईयू टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट चुकी है. सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. लुटेरों को पहचानने की कोशिश हो रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वैसे पिछले साल भी लुटेरों ने शाहपुर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से करीब 8 से 9 लाख रुपए लूट लिए थे. पुलिस आजतक उस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है. गनीमत रहा कि आज बैंक लूट के दौरान पिस्टल से गोली नहीं चली और उनके मनसूबों पर पानी फिर गया.