11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 12 कावंरिया घायल

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 12 कांवरिया घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन व बाराहाट में किया गया. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर व सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया है.

रजौन/बाराहाट.थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 12 कांवरिया घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन व बाराहाट में किया गया. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर व सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार पहली घटना मंगलवार की सुबह भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार चालक सहित पांच कांवरिया जख्मी हो गये. इस घटना में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार बिहार व पश्चिम बंगाल की सीमा पर दालकोल निवासी सभी पांचों कांवरिया पूजा अर्चना कर बाबाधाम देवघर से लौट रहे थे. वापसी क्रम में रजौन बाजार के समीप कतरिया नदी पुल के समीप भागलपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर होते ही वहां अफरा-तफरी के बीच स्थानीय लोग की मदद से सभी जख्मी कांवरिये को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचे. घायलों में गोपाल कुमार नामक चालक की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है. अन्य कांवरिया की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं दूसरी घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हारा रेलवे पुल के समीप हुई, जहां हाईवा की चपेट में आने से कार चालक सहित सात कांवरिया बुरी तरह जख्मी हो गये. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने सभी सातों घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंची. जहां दो कांवरियों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया तथा पांच अन्य कांवरियों को सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार खड़हारा गांव के समीप रेलवे पुल के पास मंगलवार की देर शाम बाबा धाम से पूजा कर अपने कार से घर लौट रहे कांवरियों के वाहन को सामने से आ रही तेज रफ्तार हाईवे ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में कार चकनाचूर हो गया. इस दौरान हाईवे चालक अपने वाहन को लेकर ढाका मोड की ओर भागने में सफल रहा. घटना में कार सवार चालक सहित सात कांवरिया बुरी तरह जख्मी हो गये. राहगीरों की सूचना पर बाराहाट पुलिस एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंची और सभी जख्मी कांवरियों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंची. घायलों की पहचान मधेपुरा जिला के उदाकिशनगंज अनुमंडल के फुलवरिया टोला निवासी सुबोध कुमार, छोटू कुमार, कृष्ण कुमार, संतोष कुमार, पप्पू कुमार, रंजीत कुमार, रघुवंश महतो के रूप में हुई है. रंजीत कुमार एवं रघुवंश कुमार को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया. इस संबंध में बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने कहा कि सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है. घायलों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें