-क्रेडिट कार्ड से फेस्टिवल रिवार्ड के नाम पर लिंक भेजकर लगाया चूना प्रतिनिधि, कटोरिया. रेफरल अस्पताल में पदस्थापित एक सीएचओ को साइबर शातिरों ने अपने झांसे में लेकर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 24 हजार 147 रुपये उड़ा लिए. पीड़ित सीएचओ ने बताया कि साइबर शातिरों ने उन्हें कॉल करके खुद को एक्सिस बैंक का पदाधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड में 5400 रुपये का फेस्टिवल रिवार्ड भाउचर मिलने का प्रलोभन दिया. इस रिवार्ड का लाभ शीघ्र उठा लेने या फिर दीपावली के बाद रिवार्ड के एक्सपायर हो जाने की बात बतायी. उन्होंने बताया कि साइबर शातिरों द्वारा दो दिनों तक किये जा रहे कॉल के दौरान वे बिजी रह रहे थे, जिससे विशेष ध्यान नहीं दिया. लेकिन इस बार उसने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से मिले फेस्टिवल रिवार्ड का लाभ उठाने के लिए एक लिंक भेजकर उसे फिलअप करने को कहा. उसके बताए अनुसार ही लिंक को टच कर जैसे ही डिटेल भरा, कुछ देर बाद ही क्रेडिट कार्ड से 24 हजार 147 रुपये की निकासी की जानकारी मिली. यानि साइबर शातिर अपने मंसूबे में सफल हो चुके थे. हालांकि पीड़ित सीएचओ ने इस संबंध में साइबर सेल एवं एक्सिस बैंक के बांका ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है