15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : नामांकन के अंतिम दिन 40 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा

प्रखंड कार्यालय में अंतिम दिन मंगलवार को पैक्स चुनाव को लेकर कुल 40 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिये अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

बौंसी. प्रखंड कार्यालय में अंतिम दिन मंगलवार को पैक्स चुनाव को लेकर कुल 40 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिये अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. पैक्स अध्यक्ष पद के लिये 8 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें 6 पुरुष एवं 2 महिला शामिल है. सदस्य पद के लिये 32 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें 14 अनारक्षित एवं 18 आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं. मालूम हो कि 9 पैक्स क्षेत्र अंगारू जबड़ा, असनाहा, बभंगामा, बगडुम्बा, चिलकारा, सांगा, सांपडहर, सिकंदरपुर में 1 दिसंबर को पैक्स का चुनाव होना है. जिसके लिये 132 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें अलग-अलग पैक्स क्षेत्र से अध्यक्ष पद के लिये 22 पुरुष एवं 4 महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. सदस्य पद के लिये विभिन्न पैक्स क्षेत्र से 106 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. जिसमें सामान्य वर्ग के 59 एवं अनारक्षित वर्ग के 47 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. मालूम हो कि पैक्स चुनाव को लेकर पहले दिन रविवार को 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था. दूसरे दिन सोमवार को 79 उम्मीदवारों ने पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया था. अंतिम दिन मंगलवार को 40 उम्मीदवारों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पैक्स अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी उप निर्वाची अधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश प्रसाद साव, सांख्यिकी पदाधिकारी हिलारियूस हेंब्रम के कार्यालय में पहुंचकर उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर बीसीओ शैलेंद्र कुमार विश्वास, डाटा कर्मी अनिल कुमार, डाटा कर्मी हिमांशु कुमार सहित अन्य चुनाव कार्य में लगे हुए थे. 23 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. मालूम हो कि 9 पैक्स क्षेत्र में कुल 10025 मतदाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें