– झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ने से चली गयी जान बांका/रजौन. थाना क्षेत्र के राजावर गांव निवासी सीता देवी (32 वर्ष) की मौत सर्पदंश से हो गयी. घटना सोमवार सुबह की है, बताया जा रहा कि सर्पदंश के बाद कैथा भगवानपुर गांव में काफी देर तक झाड़-फूक की गयी. बाद में स्थिति बिगड़ने पर अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही सीता देवी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार राजावर गांव निवासी वेदानंद मंडल की पत्नी सीता देवी रविवार की रात को अपने घर में फर्श पर सोयी थी. सोमवार की अहले सुबह उसे किसी जहरीले जानवर ने काट लिया. जिसकी सूचना महिला ने अपने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन उसे झाड़ फूंक के लिए कैथा भगवानपुर गांव लेकर चले गये. जहां काफी देर तक महिला का झाड़ फूंक का दौर चलता रहा. जब यहां महिला की स्थिति काफी बिगड़ने लगी तब परिजन उसे आनन-फानन में लेकर रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने सर्पदंश की बात बतायी. अमरपुर अस्पताल में महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन उनके शव को लेकर अपने गांव पहुंचे. जहां बिना पुलिस को सूचना दिये महिला का दाह संस्कार कर दिया गया. परिजनों ने कहा कि मृतका अपने पीछे पति के अलावा इकलौते 12 वर्षीय पुत्र रौनक कुमार को छोड़ गयी है. उधर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की कोई सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है