24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे पटरी पर गिरकर एक युवक गंभीर रूप से हुआ जख्मी

शहर के विजयनगर के समीप गुरुवार काे रेलवे पटरी पर एक युवक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हाे गया.

बांका. शहर के विजयनगर के समीप गुरुवार काे रेलवे पटरी पर एक युवक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हाे गया. जख्मी युवक काे स्थानीय लाेगाें ने उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां मौजूद चिकित्सक जितेन्द्र कुमार की देखरेख में जख्मी युवक का उपचार किया गया. बताया जा रहा है कि विजयनगर निवासी स्व शंकर मंडल का पुत्र हरेराम कुमार विजयनगर रेलवे पटरी के समीप अन्य युवकाें के साथ क्रिकेट खेल रहा था. गेंद रेलवे पटरी की पार चली गयी. जिसे लाने के लिए हरेराम जा रहा था. इसी दाैरान ट्रेन काे आता देख वे घबरा गया और गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हाे गया.

घरेलू विवाद में महिला ने खाई नशीला पदार्थ.

बांका. थाना क्षेत्र के साेनारी गांव में सास व बहु के बीच आपसी बात काे विवाद हाे गया. जिसके बाद बहु ने आक्राेश में आकर नशीला पदार्थ खा लिया. जिससे महिला की स्थिति गंभीर हाे गयी. जिसके बाद परिजनाें ने महिला काे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार किया गया. बताया जा रहा है कि साेनारी गांव निवासी अनिल कुमार दास की पत्नी गुड़िया देवी का घरेलू विवाद उसके सास शांति देवी के साथ हाे गया. जिसके बाद गुड़िया देवी बाजार जाकर नशीला पदार्थ खा ली. जिससे महिला की स्थिति बिगड़ गयी.

कुत्ता के काटने से बच्ची हुई जख्मी.

बांका. शहर के करहरिया मोहल्ला में इन दोनों कुत्ता का आतंक बढ़ गया है. गुरुवार को एक 6 वर्षीय बच्ची को कुत्ता के काट लिया. जिससे बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.जानकारी के अनुसार करहरिया मोहल्ला निवासी झाड़ू यादव की पुत्री सजनी कुमारी पैदल अपने घर जा रही थी. इसी दौरान एक कुत्ता ने उस पर हमला कर दिया और उसे काट कर जख्मी कर दिया.

ऑटो की टक्कर से एक बाइक सवार गिरकर हुआ जख्मी

.

बांका. बांका-ढाकामाेड़ मुख्य मार्ग स्थित शंकरपुर गांव के समीप एक ऑटो की टक्कर से बाइक सवार गिरकर जख्मी हाे गया. जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार कुर्मा गांव निवासी मनाेरंजन कुमार बाइक से बांका घर जा रहा था. इसी दौरान शंकरपुर गांव के समीप एक ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दिया. जिसमें युवक बाइक लेकर गिरकर जख्मी हाे गया.

भारी मात्रा में शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार.

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकला पहाड़ी से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब को विष्ट किया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर गुरुवार को यह कार्रवाई की गयी. जिसमें एक शराब भट्टी ध्वस्त किया गया और करीब 500 लीटर जावा महुआ फुलाया हुआ को भी नष्ट किया गया. जबकि मौके पर से शराब कारोबारी जयनारायण सिंह पिता स्व देवी सिंह ग्राम लोकल को 110 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस अभियान में एसआई पवन कुमार, सुनील कुमार, शिव कुमार, राम बाबु यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें