रजौन/बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धौनी बामदेव पंचायत के महादा गांव निवासी बाइक सवार युवक चंदन कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. यह हादसा भागलपुर- हंसडीहा मार्ग पर बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर चंगेरी मोड़ के समीप शनिवार की देर रात हुआ. मृतक युवक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत महादा गांव निवासी नवरंग साह का 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. मृतक चंदन के पिता ने अज्ञात वाहन चालक पर बाराहाट थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं युवक की दो छोटी बहनें भी हैं. चंदन की असामयिक मौत से महादा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी और परिजनों में कोहराम मचा है. जानकारी के अनुसार, मृतक चंदन शनिवार की देर रात अपनी बाइक से ढाकामोड़ की ओर से अपना गांव लौट रहा था. इसी बीच उक्त जगह पर अज्ञात वाहन ने कुचलकर दिया. इस हादसे में चंदन की मौत मौके पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन सहित परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही बाराहाट व रजौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन बाराहाट थाना क्षेत्र होने के कारण बाराहाट पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर रविवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. शव के गांव पहुंचने के बाद माता पिता, दोनों बहनों का रो- रो कर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार रविवार देर की रात युवक का दाह संस्कार किया जायेगा. इस संबंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि बाराहाट थाना क्षेत्र में महादा गांव के एक युवक की मौत हुई है. घटनास्थल बाराहाट थाना क्षेत्र होने के कारण वहां की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा था. वहीं बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि युवक की मौत मामले में उसके पिता के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है