भाजपा कार्यालय में सक्रिय सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित बांकाः भाजपा सक्रिय सदस्यता कार्यशाला जिला कार्यालय में मंगलवार को आयोजित हुई. जिलाध्यक्ष ब्रजेश उर्फ विक्की मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में प्रमुख रुप से प्रदेश संगठ महामंत्री मिथिलेश तिवारी व सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने शिरकत किया. बैठक में बताया गया कि 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. जबकि, पूर्व से जारी ऑनलाइन व ऑफलाइन सदस्यता अभियान को भी 25 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है, जिसमें 17 अक्टूबर तक विशेष सदस्यता अभियान चलाने की बात कही गयी. 30 अक्टूबर को सदस्यता अभियान की समाप्ति के बाद एक नवंबर को नये सदस्यों की सूची जारी की जायेगी. इसके बाद संगठन का नये सिरे से गठन किया जायेगा. कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मजबूती से सदस्यता अभियान में जुट जाएं ताकि बांका का स्थान अच्छा रहे. प्रदेश महामंत्री ने वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनुपम गर्ग की तारीफ की. कहा कि इन्होंने 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़कर संगठन मजबूती में बड़ा योगदान दिया है. इनका कार्य काफी सराहनीय है. हमें ऐसे नौजवान नेताओं पर पूरी उम्मीद है. अन्य साथियों से भी सक्रियता से जुटने की बात कही. पूर्व मंत्री सह बांका विधायक ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करते हुए सदस्यता अभियान के साथ चुनावी तैयारी में जुटने की बात कही. उन्होंने जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श पर बल दिया. कहा कि कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में जनता को समुचित जानकारी दें. इस मौके पर जिला प्रभारी राजकुमार सिंह, मनोज यादव, अजय दास, विकास सिंह, महेश गुप्ता, हीरा मंडल, सुभाष साह, सुरेश चैधरी, उगेंद्र मंडल, पंकज घोष, रिपुसूदन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रुप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है