अमरपुर. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत मंगलवार को शहर में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. एसडीएम अविनाश कुमार के नेतृत्व में शहर के गोला चौक से हटिया मोड़ होते हुये बस स्टैंड चौक तक सड़क किनारे दुकानदारों के द्वारा किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से अतिक्रमणमुक्त किया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. इस अभियान में यातायात डीएसपी नीरज कुमार, यातायात प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदार स्वयं अतिक्रमित स्थल को खाली कराने में जुट गये. एसडीएम के निर्देश पर गोला चौंक पर मुख्य सड़क पर लोहे की सीढ़ी लगाने वाले दुकानदार अमीत मोबाइल के प्रोपराइटर से जुर्माना के तौर पर 51 सौ रूपया की वसूल किया गया. साथ ही दुकान के बाहर लगे लोहे की सीढ़ी को हटाने का निर्देश दिया गया. अभियान के दौरान अशोक दास की दुकान में घरेलू उपयोग वाला दो गैस सिलिंडर घरेलू उपयोग वाला पाया गया. मौके पर एसडीएम ने मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी को इस तरह के मामले में जांच कर फाइन करने का निर्देश दिया. वहीं थानाध्यक्ष को अतिक्रमणमुक्त किये गये सड़कों की सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. एसडीएम ने दुकानदारों को भविष्य में सरकारी भूमि व सड़क किनारे अतिक्रमण नही करने की कड़ी चेतावनी दी. कहा कि अतिक्रमण किये गये स्थल को अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर दारोगा राहुल कुमार, विक्की कुमार, सतीश कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस व नपं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है