बांका. रजौन प्रखंड क्षेत्र के महादा ग्राम निवासी धनंजय कुमार मंडल ने ट्रक खरीदारी के नाम पर जालसाजी करने का आरोप लगाया है. रजौन थानाध्यक्ष के नाम दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि सिग्ना 5530 डीप ट्रेलर ट्रक खरीदने के लिए महाकाली मोटर्स पूर्णिया के कर्मचारियों से डील तय हुई थी. 6 जुलाई को फोन-पे के माध्यम से एक लाख रुपया भेज दिया. बात तय हुई थी कि 9 जुलाई को भागलपुर बायपास टोल प्लाजा के पास गाड़ी दे देंगे. पुनः संजय सिंह और सोनू वर्मा ने फोन करके बताया कि बाईपास टोल प्लाजा के पास गाड़ी खड़ी है. उसका वीडियो बनाकर भी मुझे भेजा गया. इसके बाद मैं गाड़ी लेने के लिए वहां पहुंचा, तो संजय सिंह ने मेरे साथ और मेरे ड्राइवर के साथ गाड़ी सहित फोटो खिंचा कर गाड़ी की डिलिवरी हम दोनों को दे दी. गाड़ी डिलीवरी देने के बाद मैंने भी 9 लाख रुपये नकद भुगतान कर दिया. इसके बाद कहा कि गाड़ी का सारा कागजात घर पर दे दिया जायेगा. 12 जुलाई को जब मैं इसके लिए फोन किया तो सभी का मोबाइल स्विच ऑफ था. उसके बाद मैंने जब महाकाल मोटर्स पूर्णिया से बात की तो बताया कि मोबाइल बंद करके संजय सिंह फरार हो गया है. फिर बात करने पर महाकाल मोटर्स के कर्मचारी ने बताया कि गाड़ी दूसरे की है और गाड़ी वापस करने की बात कही. मैंने वह गाड़ी वापस कर दी. मुझे आश्वासन दिया गया था कि 30 दिन के अंदर आपकी सारी राशि लौटा दी जायेगी, जो अब तक नहीं की गयी. इधर पीड़ित ने सभी पैसा वापस कराने की गुहार लगाते हुए रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है