बांका/रजौन. एनएच 133 ई निर्माण को ले जमीन अधिग्रहण व खसरा पंजी के निर्माण में मनमानी करने का आरोप जदयू नेता प्रमोद सिंह वेल्डन ने लगाया है. जिला भू अर्जन पदाधिकारी के नाम दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीते 15 एवं 16 सितंबर को एन एच 133 ई निर्माण को ले जमीन अधिग्रहण के लिए खाता-खेसरा और भू मलिक के नाम के साथ प्रकाशित हुआ था. प्रकाशन में भुसिया मौजा अंतर्गत अधिग्रहण खेसरा 99 और 101 दर्ज है. जो भारत सरकार की जमीन है. उधर अधिग्रहण में लगे अमीन गुपचुप तरीके से दबंग लोगों के मेल में आकर भूसिया मौजा मे 98 खसरा में बनाये गये मकान में जबरदस्ती नापी में ला रहे है. आवेदक का कहना है कि अगर 98 खसरा की जमीन अधिग्रहण की जाती है तो इसके लिए भारत का राजपत्र में प्रकाशन किया जाना था, जो नहीं हुआ है. सरकारी अमीन द्वारा सड़क से पूरब खाली जमीन को छोड़कर बीच सेंटर सड़क मार के पश्चिम तरफ बताया जा रहा है. साथ ही रैयतों को सही जानकारी भी नहीं दी जा रही है. जिससे रैयत इधर-उधर चक्कर लगाने को मजबूर हैं. आवेदक ने प्रकाशित खेसरा के आधार पर ही भूमि अधिग्रहण करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है