फुल्लीडुमर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में पल्स पोलियो अभियान को लेकर मंगलवार को आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटेटर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पल्स पोलिया अभियान 17 नवंबर शुरु होगी, जो आगामी 21 नवंबर तक चलेगी. इसको लेकर क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटेटर को एक दिवसीय प्रशिक्षण बीसीएम रोहित कुमार के द्बारा दिया गया. साथ ही एम आशा एप पर आंनलाइन सर्वे करने का भी प्रशिक्षण डब्लूएचओ मुनीटर योगेंद्र पंडित के द्वारा दिया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, एसटीएलएस पंकज कुमार, आशा फैसिलिटेटर कंचन कुमारी, उमा भारती, रीता देवी, पार्वती देवी व संगीता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है