17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला युवा उत्सव कार्यक्रम को लेकर प्रतिभागियों का ऑडीशन जारी

जिला युवा उत्सव कार्यक्रम को लेकर शनिवार को शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में प्रतिभागियों का ऑडिशन लिया गया.

बांका. जिला युवा उत्सव कार्यक्रम को लेकर शनिवार को शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में प्रतिभागियों का ऑडिशन लिया गया. जिसमें पेंटिंग में 10, फोटो ग्राफी में 3, कहानी लेखन में 10, मूर्ति कला 4, कविता लेखन 3, मूर्ति कला में 4 युवाओं का चयन किया गया. वहीं आज नृत्य (लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य) एवं लघु नाटक का ऑडिशन लिया जायेगा. इसके बाद इन प्रतिभागियों को जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में 28 को प्रदर्शन करने का मौका दिया जायेगा.

डीएम ने दिया अनुबंध रद्द दोनों पीआरएस को पुनर्बहाल करने का आदेश

बांका. डीएम अंशुल कुमार ने अपील में सुनवाई के उपरांत धोरैया प्रखंड के पैर व अहिरो पंचायत के अनुबंध रद्द दोनों पंचायत रोजगार सेवकों क्रमश: उमेश कुमार व अशोक कुमार महतो को पुनर्बहाल करने का आदेश पारित किया है. पंचायत रोजगार सेवक के विरुद्ध दोष की प्रकृति एवं गंभीरता के अनुसार डीडीसी द्वारा अनुबंध रद्द किये जाने संबंधी अत्यधिक अधिरोपित दंडादेश को डीएम ने शिथिल करते हुए संचयी प्रभाव के साथ पुनर्बहाल का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद डीएम ने डीडीसी को दोनों अपीलार्थी पीआरएस को अनुबंध के आधार पर पंचायत रोजगार सेवक पद पर पुन: अनुबंधित कर प्रखंड में पदस्थापित करने का निर्देश दिया है.

रिभ्रमण योजना के तहत चार प्रखंडों के 200 किसान सब्जी की खेती देखने गये नालंदा

बांका.जिला कृषि विभाग आत्मा की ओर से शनिवार को परिभ्रमण योजना के तहत जिले के चार प्रखंडों के 50-50 किसानों को नालंदा स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर बेजीटेबल चंडी भेजा गया है. इस संंबंध में आत्मा निदेशक विपुल विप्लव ने बताया है कि जिले के बेलहर, कटोरिया, शंभुगंज, फुल्लीडुमर के कृषकों समूह को भेजा गया है. उन्होंने बताया है कि यह एक अनोखा संस्थान है. जहां सब्जी उत्पादन से लेकर विभिन्न खेती के अवयवों को भौतिक रूप से देखा जा सकता है. सब्जी की खेती के लिए विभिन्न तरह से मौसमी सब्जियों के पौधे यहां उपलब्ध हैं. किसानों को यहां ये देखने और समझने को मिलेगा कि कैसे सब्जी की खेती में नर्सरी का प्रबंधन ठीक से करना है. किस तरह से नर्सरी को हमलोग तैयार कर फिर मुख्य जमीन में उसको लगा कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. सभी चारों प्रखंडों से मुख्यतः सब्जी उत्पादक कृषकों को वहां भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें