18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: बांका में प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक का शव 12 दिन बाद बरामद, सीमा विवाद में घंटों उलझी रही पुलिस

Bihar Crime News: मुंगेर जिले के टेटिया बंम्बर गांव निवासी युवक रोहित कुमार पिता अरविंद सिंह का शंभुगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के राहुल कुमार की पत्नी निशा कुमारी से वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

Bihar Crime News: बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक का शव 12 दिन बाद गांव के समीप शोभीचक मालडीह बहियार से पुलिस ने बरामद कर लिया. शव की बरामदगी गिरफ्तार युवक बिट्टू कुमार के निशानदेही पर की गयी, इसके बाद घंटों तक सीमा विवाद में शंभुगंज थाना और तारापुर थाना की पुलिस उलझी रही. अंत में काफी हील हुज्जत के बाद स्थानीय लोगों से जानकारी लेने के बाद भी जांच पड़ताल किया गया. शव बरामद होने वाला स्थल तारापुर थाना क्षेत्र में रहने के कारण तारापुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर चली गयी. जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के टेटिया बंम्बर गांव निवासी युवक रोहित कुमार पिता अरविंद सिंह का शंभुगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के राहुल कुमार की पत्नी निशा कुमारी से वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस दौरान जब धरमपुर गांव के राहुल कुमार नौकरी करने विदेश दुबई चले गये तो उसकी पत्नी के प्रेमी रोहित का लगातार प्रेमिका के बुलावे पर धरमपुर गांव आने- जाने का सिलसिला हो गया.

शव को बरामद करने पहुंची पुलिस

इसके बाद महिला के परिजनों की नजर उक्त युवक पर पड़ी. इस दौरान निशा कुमारी के साथ-साथ उसके प्रेमी रोहित कुमार को घर में रंगे हाथ आपत्तिजनक स्थिति में परिजनों ने पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद से ही घर में विवाद हो गया था. जब पुन: महिला के प्रेमी रोहित कुमार चोरी छुपे निशा से मिलने पहुंचा तो उन्होंने अपनी बाइक को तारापुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में एक रिश्तेदार के घर लगाकर महिला से मिलने धरमपुर चला गया, जो वापस लौटकर नहीं गया. इसके बाद जिसके दरबाजे पर बाइक लगाया था उसने इसकी जानकारी रोहित कुमार के परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद उसके माता-पिता तारापुर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुये शिकायत किया. 21 अक्टूबर को ही रोहित कुमार के लापता होने के बाद उसके पिता अरविंद सिंह अपने पुत्र की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप निशा कुमारी समेत उसके परिजनों पर लगा रहे थे. इस बीच शंभुगंज व तारापुर पुलिस द्वारा डॉग स्क्वॉड को भी मंगाया गया ताकि जिंदा या मुर्दा रोहित को बरामद किया जा सके.

Also Read: Bihar Crime News: अररिया में भतीजा ने तलवार से काटकर चाची की ले ली जान, दिनदहाड़े निर्मम हत्या से खौफ में लोग

सीमा विवाद में घंटों उलझी रही पुलिस

पुलिस की दबिश बढ़ी तो निशा कुमारी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जब पुलिस ने महिला को रिमांड में लेकर पूछताछ की तो रोहित कुमार के हत्या का राज खुला और धरमपुर गांव के बिट्टू कुमार समेत आधे दर्जन से ज्यादा युवकों का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने बिट्टू कुमार पिता अजय चौधरी को धरमपुर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. उसी के निशानदेही पर रोहित का शव रविवार को शोभीचक मालडीह बहियार से धान खेत से पुलिस ने बरामद कर लिया है. शव पुरी तरह से सड़ गया था, सिर्फ कंकाल बचा हुआ था. शंभुगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि शंभुगंज के धरमपुर गांव में प्रेमिका से मिलने आये युवक का हत्या कर शव को तारापुर थाना क्षेत्र के बहियार में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उसके उपर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें