पिता ने कहा, करंट लगने से हुई है बेटे की मौत पुलिस ने कहा, संदिग्ध है मामला, की जा रही जांच अमरपुर.थाना क्षेत्र के परनाथपुर गांव से पिछले तीन दिनों से लापता एक युवक का शव बुधवार की शाम बहियार स्थित उनके बोरिंग घर के समीप से बरामद हुआ है. मृतक छोटू कुमार (18) के पिता रामचरित्र यादव ने बताया कि उनका पुत्र गत 9 सितंबर को अचानक घर से लापता हो गया था. परिजनों द्वारा उनकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. गत मंगलवार को थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र को बरामद करने की गुहार लगायी थी. बुधवार की शाम में वह अपने खेत की ओर गये तो वहां झाड़ियों में एक शव देखा. नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि उक्त शव उनके पुत्र का ही था. शव को वहीं छोड़ कर इसकी सूचना देने थाना आ गये. पिता ने पुलिस को बिजली का करेंट लगने से पुत्र की मौत होने की बात बतायी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, पुअनि सतीश सिंह एवं विक्की कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रती है. हालांकि पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है. फिलवक्त शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. परिजन द्वारा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है