16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलबम सेवा शिविर महासंघ की बोलबम स्मारिका का हुआ लोकार्पण

श्रावणी मेला में कांवरिया पथ के विश्वकर्मानगर स्थित नि:शुल्क पूर्णिया सेवा शिविर परिसर में मंगलवार को बोलबम सेवा शिविर महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

कटोरिया.श्रावणी मेला में कांवरिया पथ के विश्वकर्मानगर स्थित नि:शुल्क पूर्णिया सेवा शिविर परिसर में मंगलवार को बोलबम सेवा शिविर महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें सुल्तानगंज से बाबाधाम के बीच सेवारत नि:शुल्क सेवा शिविर व प्राइवेट धर्मशाला संचालकों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जैन एवं संचालन महासचिव विश्वनाथ भगत ने किया.

बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि सह पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि जितेंद्र यादव के अलावा महासंघ के सभी पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों के हाथों ‘बोलबम स्मारिका 2024’ का सामूहिक रूप से लोकार्पण किया गया. उपस्थित अतिथियों के हाथों सुल्तानगंज से बाबाधाम के बीच सेवारत दस उत्कृष्ट सेवा शिविरों को स्व नथमल अग्रवाल स्मृति सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान सेवा भाव को प्रोत्साहित करने को लेकर दिया गया. महासंघ के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जैन एवं महासचिव विश्वनाथ भगत ने मुख्य अतिथि सह पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी को श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर त्रिभुवन प्रसाद दूबे, मुनिनाथ तिवारी, बबलू चौधरी, संदीप श्रीवास्तव, पवन भगत, अरुण भगत, रामनारायण आदि मौजूद थे. बैठक में धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव सुधीर सिंहा द्वारा किया गया.

प्रत्येक मंगलवार की सुबह आठ बजे हो सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

बोलबम सेवा शिविर महासंघ की बैठक में उपस्थित स्वामी प्रदीप जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर प्रत्येक मंगलवार की सुबह आठ बजे अपने गांव के किसी भी मंदिर में जुटकर हनुमान चालीसा का सामूहिक रूप से पाठ करें. इससे ना सिर्फ सनातन धर्म यानि हिंदू धर्म मजबूत होगा, बल्कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा. उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों में उन्होंने जन जागरूकता अभियान चलाकर प्रत्येक मंगलवार की सुबह हनुमान चालीसा पाठ की परंपरा की शुरूआत करायी है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें