बांकाः सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के जितारपुर-महेशाडीह के समीप चांदन नदी पर बनने वाले पुल को लेकर स्थल निरीक्षण किया. मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग वन व टू के कार्यपालक अभियंता तथा सहायक अभियंता मौजूद थे. विधायक के समक्ष पुल की लंबाई की मापी गयी. स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल ने अधिकारियों को तत्परता से पुल निर्माण कार्य शुरू करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से कहा कि पुल निर्माण से आवागमन में लोगों को सुविधा मिलेगी. आगे कुछ दिनों के अंदर पुल निर्माण कार्य भी शुरू किया जायेगा. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. विभाग की सूची में बांका विधानसभा में इस पुल को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जायेगा. दर्जनों गांवों के साथ साथ झारखंड राज्य के गोड्डा, हंसडीहा व अन्य स्थान आने-जाने की दूरी में कमी होगी. जिलेवासियों को भी इस पुल का लाभ प्राप्त होगा. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंकज घोष, राघवेंद्र झा, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी उज्ज्वल कुमार सिन्हा, सरपंच बबली मंडल, कपिलदेव मंडल, अमरकांत भारती, पिंटू कुशवाहा, गोकुल मिश्रा, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है