10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी परिवार ने दबंगों पर लगाया तीन दर्जन झोपड़ी उजाड़ कर लूटपाट करने का आरोप

दबंगों पर लगाया तीन दर्जन झोपड़ी उजाड़ कर लूटपाट करने का आरोप

बेलहर. थाना क्षेत्र अंतर्गत खसिया गांव के दर्जनों आदिवासी महिला ने शनिवार को बेलहर थाना के जनता दरबार में पहुंचकर कुछ दबंग लोगों के विरूद्ध आवेदन दिया है. अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के समक्ष लोगों ने बताया कि कुछ दबंग लोगों के द्वारा गांव के पास की कारी पहाड़ी पर उनके द्वारा बनाये गये करीब तीन दर्जन झुग्गी झोपड़ीनुमा घर को उजाड़ दिया गया है. साथ ही मारपीट भी किया गया है. थाना पहुंची संजू देवी, अनीता टुडू, तालको मुर्मू, ललिता देवी, सावित्री देवी, संजू देवी, गुड़िया देवी, मंडल हांसदा, रेखा देवी, गंगिया देवी, मुन्नी देवी, ममता देवी, बड़की देवी, संगीता मुर्मू, मंजिली देवी, कुर्मी देवी, पानू देवी, बसंती देवी, परनी देवी, बबिता टुडू, सीता देवी, फुलमनिया देवी, सुलेखा देवी आदि ने अपने लिखित बयान में बताया है कि हम लोग गांव के पास की कारी पहाड़ी में बिहार सरकार की पथरीली जमीन पर काफी दिनों से झुग्गी झोपड़ीनुमा घर बनाकर सभी परिवार के साथ शांतिपूर्ण ढंग से अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं. लेकिन 2 दिन पूर्व जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत शिव सेना गांव के वकील यादव, विपिन यादव, सचिन कुमार, इंद्रदेव यादव, बबलू यादव, मंती देवी, लाठी खंती एवं हरवे हथियार से लैस होकर आया और घर उजाड़ने लगा. विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगा. बताया कि हम लोग गरीब आदिवासी हैं. हम लोगों के पास इस जमीन के अलावा और कहीं जमीन नहीं है. हम लोग किसी तरह आसपास के गांव में अपने रिश्तेदार के घर में रहकर अपनी जान बचा रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद एवं अंचलाधिकारी शशिकांत शुक्ला ने सभी आदिवासी महिलाओं को मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें