20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भपटियाही में एनएच 57 से उत्तर जिला परिषद की जमीन में बनेगा बस स्टैंड, डीडीसी ने लिया जायजा

भपटियाही से होकर एनएच 57 सड़क गुजर रहा है.

सरायगढ़ उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार मंगलवार को भपटियाही पहुंचकर एनएच 57 से उत्तरी भाग में जिला परिषद की जमीन में बस स्टैंड का निर्माण कार्य कराने और भपटियाही जिला परिषद की जमीन में अवस्थित हाट में मिट्टी भराई, पेभर ब्लॉक लगाने और शेड निर्माण कार्य कराने को लेकर निरीक्षण किया. डीडीसी श्री कुमार ने भपटियाही बाजार में एनएच 57 से उत्तरी भाग में खाली पड़े जमीन में बस स्टैंड बनाने को लेकर 240 फीट लंबाई का चाहरदीवारी निर्माण कार्य को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही कनीय अभियंता सतीश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीडीसी ने कहा कि भपटियाही से होकर एनएच 57 सड़क गुजर रहा है. यहां से होकर देश के विभिन्न राज्यों का बस गुजरता है. इसलिए ऐसा बस स्टैंड बनना चाहिए, जिसे देश स्तर पर पर पहचान मिलनी चाहिए. इसके बाद डीडीसी भपटियाही बाजार में लगने वाले साप्ताहिक हाट परिसर पहुंच कर निरीक्षण किया. डीडीसी ने कहा कि हाट परिसर में साफ सफाई का अभाव है. हाट परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. हाट मालिकों द्वारा हाट परिसर को साफ सुथरा नहीं रखा जाता है. डीडीसी ने हाट परिसर में चाहर दिवारी के चारों साइड शेड निर्माण कराने, शौचालय का निर्माण कराने व परिसर में मिट्टी भराई, पेभर ब्लॉक लगाने सहित अन्य प्रकार के कार्यों को कराने के लिए जेई सतीश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर जेई सतीश कुमार, जिप सदस्य गौतम कुमार, पुरुषोत्तम कुमार उर्फ बाबू साहेब, सूर्य नारायण मेहता सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें