6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के मामले में तीन के विरुद्ध मामला दर्ज

विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर जिलेभर में विशेष छापेमारी अभियान चला रखी है. बुधवार को बांका विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अभय कुमार ने सदर थाना क्षेत्र के झिरवा गांव में बिजली चोरी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया.

बांका. विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर जिलेभर में विशेष छापेमारी अभियान चला रखी है. बुधवार को बांका विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अभय कुमार ने सदर थाना क्षेत्र के झिरवा गांव में बिजली चोरी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें उक्त गांव निवासी दिगंबर मांझी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. जिस पर पूर्व का बकाया सहित जुर्माना 51 हजार 968 रुपये लगाया है. इसी प्रकार निवास कुमार पर 18 हजार 593 रुपये, धन्नु साह पर 25 हजार 412 रुपये लगाते हुए सदर थाना में बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में कनीय अभियंता ने बताया कि उक्त सभी ने बाइपास कर बिजली का उपयोग कर रहा था. जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया है. आगे उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान अभी क्षेत्र में लगातार चलाकर बिजली चोरी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी. इस मौके पर कनीय अभियंता के अलावे टीम में संतोष कुमार, पप्पु यादव, बिहारी लाल कामती सहित बिजली मिस्त्री आदि शामिल थे. वहीं आवेदन को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें