16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट पर महिलाओं के लिए चेजिंग रूम एवं शौचालय की रहेगी सुविधा

घाट मार्ग में स्वच्छता अभियान के तहत तोरण द्वार व होर्डिंग लगाया जा रहा है.

– नगर परिषद बांका अंतर्गत चिन्हित 14 घाटों पर 42 चेजिंग रुम का हो रहा निर्माण बांकाः लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व प्रारंभ हो गया है. दूसरी ओर जिले भर में छठ घाट निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नगर परिषद अंतर्गत 14 घाटों को चिन्हित करते हुए तैयार किया जा रहा है. घाट की साफ-सफाई की जा रही है. श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए पथ को सुगम बनाया जा रहा है. मार्ग के गड्ढे भरे जा रहे हैं. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. अलीगंज व तारामंदिर घाट में दो-दो गोताखोर की तैनाती गयी है. घाट मार्ग में स्वच्छता अभियान के तहत तोरण द्वार व होर्डिंग लगाया जा रहा है. नगर परिषद के चिन्हित घाटों पर महिलाओं के लिए चेजिंग रूम व अस्थायी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. कुल 42 चेजिंग रूम बनाये गये हैं, जिमसें भयहरण स्थान में सात, तारामंदिर में छह, सैजपुर में चार, विजयनगर में चार, विदायडीह में दो, अलीगंज में चार, संत जोसेफ के पीछे तीन, मानिकचक में तीन, एमआरडी में तीन, देवदा में दो, केवलडीह में दो व एकसिंहा में दो चेजिंग रूम का निर्माण किया जा रहा है. चेजिंग रूम में महिला व्रतियों को भीगे वस्त्र बदलने में सहूलियत होगी. जबकि, भयहरण स्थान में तीन अस्थायी महिला शौचालय का निर्माण किया गया है. जबकि, तारामंदिर में स्थायी रुप से आठ कम्युनिटी शौचालय की व्यवस्था मौजूद है.

नगर सभापति ने घाटों का किया निरीक्षण

नगर परिषद के सभापति अनिल कुमार सिंह ने छठ घाट की तैयारी का जायजा मंगलवार को लिया. वे प्रमुख रूप से तारामंदिर, भयहरण स्थान, एमआरडी, अलीगंज इत्यादि घाटों का निरीक्षण किये. इस दौरान विभिन्न प्रकार के चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन ने भी आवश्यक जांच की और दिशा-निर्देश दिया.

कहते हैं सभापति

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित सभी छठ घाटों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है. महिलाओं के लिए चेजिंग रूम व शौचालय की व्यवस्था की गयी है. मार्ग को सुगम बनाया जा रहा है. रोशनी इत्यादि की भी सुविधा सुनिश्चित की जा रही है. छठ पर्व में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसके लिए नगर परिषद पूरी तरह कटिबद्ध है.

अनिल कुमार सिंह, सभापति, नगर परिषद, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें