26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2024: छठ घाट पर युवतियों का वीडियो बनाने वाले मनचले जायेंगे जेल, इस खास अंदाज में पकड़ेगी पुलिस टीम

Chhath Puja 2024: छठ घाट पर युवतियों का वीडियो बनाने वाले मनचले पर पुलिस की खास नजर रहेगी. ऐसे लोगों को पकड़कर जेल भेजे जाएंगे.

Chhath Puja 2024: बिहार के बांका जिले की पुलिस ने मनचलों पर खास तरीके से ध्यान रखेगी. धनतेरस, दीपावली, कालीपूजा व छठ महापर्व के दौरान क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द, शांति व विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्येश्य से सोमवार को कटोरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बीडीओ विजय कुमार सौरभ, सीओ पुष्पा कुमारी व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने की.

कटोरिया थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि छठ घाटों पर स्नान करती छठव्रतियों या घाट पर आती-जाती युवतियों या महिलाओं का बेवजह मोबाइल से वीडियो बनाने वाले मनचलों के खिलाफ ना सिर्फ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, बल्कि उसे हवालात की भी हवा खिलायी जायेगी. पुलिस की टीम ने कुछ खास तरीके से मनचलों पर नजर रखेगी. बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष ने प्रशासनिक गाइडलाइन का जिक्र करते हुए बताया कि छठ घाटों पर आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. काली पूजा या विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने पर बैन रहेगा.

Also Read: Munger News: ई-रिक्शा चालक हत्याकांड का खुलासा, दोस्तों ने शराब पीने के बाद पत्थर से कूच-कूच कर की थी हत्या

लाइसेंस लेना अनिवार्य

अश्लील डांस या गीत जैसे कार्यक्रमों के आयोजन की भी अनुमति नहीं दी जायेगी. काली पूजा के आयोजन को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस लिए पटाखे की बिक्री करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जेके सिंह, अश्विनी कुमार, रितेश कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, वार्ड पार्षद बासुदेव पंडित, पूर्व मुखिया अशोक यादव, अवधेश सिंह, ठाकुर कुंदन सिंह, निलेश सिंह, मो. जलाम घोरमारा, कमल यादव, जाफर अंसारी, विनय चौधरी, गणेश ठाकुर, मुंद्रिका यादव, दिनेश मुर्मू, चंद्रकिशोर यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें