21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीजेएम ने किया जेल का मासिक निरीक्षण, साफ-सफाई से हुए संतुष्ट

बंदियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संचालित विभिन्न गतिविधियों को नियमित रुप से क्रियान्वित करने पर बल दिया.

– कारा स्थानांतरण के संबंध में ली जानकारी

बांकाः सीजेएम शैलेंद्र कुमार ने गुरुवार को मंडल कारा बांका का मासिक निरीक्षण किया. सीजेएम जेल अधीक्षक आशीष रंजन की मौजूदगी में महिला बंदी वार्ड, तरुण वार्ड, अन्य बंदी वार्ड, आमद वार्ड सहित पूरे परिसर का भ्रमण किया. इस दौरान पाकशाला, स्मार्ट क्लासेस और कारा स्थित डाॅ. राजेंद्र प्रसाद पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया. उन्होंने साफ-सफाई को बेहतर पाते हुए संतुष्टि जाहिर की. लाइब्रेरी व स्मार्ट क्लासेस भी क्रियाशील पाकर अनुकूल प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जेल अधीक्षक से कारा स्थानांतरण से संबंध में भी अद्यतन जानकारी प्राप्त की. कारा अधीक्षक ने बताया कि निर्देश के अनुसार आवश्यक प्रक्रिया अपनायी जा रही है. सीजेएम ने बंदियों से भी बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना. साथ ही जेल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली, जिसपर सभी ने सकारात्मक जवाब दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि बंदियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संचालित विभिन्न गतिविधियों को नियमित रुप से क्रियान्वित करने पर बल दिया. इस मौके पर जेल उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा, सहायक जेल अधीक्षक रामनंदन पंडित, बटेश्वर प्रसाद यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मी प्रमुख रुप से मौजूद थे.

जेल कर्मियों को मिली प्रोन्नति

बांकाः मंडल कारा बांका के चार कर्मियों को प्रोन्नति दी गयी है. इस संबंध में बिहार कारा एवं सुधार सेवा के तहत अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने बताया कि उच्च कक्षपाल शैलेंद्र कुमार को मुख्य उच्च कक्षपाल, कक्षपाल रविंद्र प्रसाद, टिंकु कुमार, व आशुतोष कुमार को उच्च कक्षपाल के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. जेल अधीक्षक ने सभी का प्रोन्नति से संबंधित जरुरी प्रक्रिया पूरी करते हुए बधाई दी. साथ ही नये पद को भी पूरी ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक निभाने के लिए भी प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें