बौंसी. नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने दूसरे दिन भी अपना काम बंद रखा. जिसके कारण मंगलवार को नगर पंचायत के विभिन्न इलाकों में गंदगी फैल गयी. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां बता दें कि सोमवार से नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर सफाई का कार्य बंद कर दिया है.सफाई एजेंसी प्रताप सेवा संकल्प के कार्यों से असंतुष्ट होकर ईओ नेहा रानी ने संवेदक को मंगलवार से सफाई कार्य नहीं करने का निर्देश दिया था. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अब जब तक दूसरी टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है. नगर पंचायत कार्यालय के जरिए ही सफाई का कार्य किया जायेगा. उधर सफाई एजेंसी के काम बंद हो जाने से संवेदक के कर्मी बौंसी से चले गए हैं. जिसके कारण मजदूरों को करीब डेढ़ माह का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. सफाई कर्मियों को अब डर सता रहा है कि संवेदक के द्वारा उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया जायेगा. सफाई संवेदक के कर्मी मोनू सिंह का कहना है दो माह की राशि नगर पंचायत के द्वारा अब तक नहीं दी गई है. ऐसे में नगर पंचायत और संवेदक के आपसी खींचतान में नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा रही है. आने वाले समय में अगर अविलंब सफाई व्यवस्था को ठीक नहीं किया गया तो पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी फैल जायेगी. सफाईकर्मियों के द्वारा ना तो कचरा का उठाव किया जा रहा है ना ही झाड़ू ही लगाने का कार्य किया जा रहा है. कर्मियों का कहना है जब तक उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया जायेगा वह नगर की साफ-सफाई का कार्य नहीं करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है