– भाकपा के तत्वावधान में 21 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन व सभा कार्यक्रम आयोजित -शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मंाग बांकाः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के तत्वाधान में विशाल प्रदर्शन व सभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया. पूर्व एमएलसी व राष्ट्रीय परिषद सदस्य संजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम भयहरण स्थान समीप पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली गयी. यह रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहा से गुजरते हुए सीधे समाहरणालय के समीप पहुंची. यहां स्मार्ट मीटर सहित 21 प्रमुख बिंदुओं पर भाकपा के कामरेडों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगाये. महिला व पुरुष की भारी भीड़ के साथ हो रहे इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय सविच सह पूर्व विधायक राम कृष्ण पांडा व राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने प्रमुख रुप से शिरकत किया. प्रदर्शन के उपरांत शहर के तारामंदिर में एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया. यहां शीर्ष नेताओं ने सभा को संबोधित किया. राष्ट्रीय सचिव व राज्य सचिव ने कहा कि स्मार्ट मीटर को जल्द बंद करना होगा. यदि सरकार इसे बंद नहीं करती है तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर आयोजित किया जायेगा. कहा कि केंद्र व बिहार की सरकार पूरी तरह निकम्मी है. गरीब, मजदूर की आवाज सरकार सुनना पसंद नहीं करती है. लेकिन, उनकी पार्टी आम गरीब व मजदूर की आवाज रखेंगे और मांग को पूरा कराकर ही मानेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अडानी और अंबानी की सरकार है. लेकिन, अब जनता जाग रही है. वहीं पूर्व एमएलसी संजय कुमार ने स्थानीय मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. कहा कि वह मजदूरों और आम गरीब के हक की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे. उन्होंने हमेशा इसमें सफलता भी पायी है. उन्होंने स्मार्ट मीटर को गरीब के लिए अहितकर बताया. साथ ही कहा कि विशेष भूमि सर्वे के नाम पर गरीब किसान मजदूर को परेशान किया जा रहा है. जमीन सर्वे में व्याप्त धांधली को बंद किया जाय. कागज पूर्ति करते हुए सर्वे किया जाय. उन्होंने बांका के सिंचाई समस्या को अति गंभीर बताया. वहीं इससे पहले संवादाताओं को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि सरकार बेरोजगारों के लिए रोजगार पैदा करे. शराब सेवन से हुई मौत पर भी चिंता जाहिर की और तत्काल एक्शन लेने की मांग की. साथ ही स्मार्ट मीटर को भी बंद करने की मांग की. इस मौके पर पूर्व जिला मंत्री मुनिलाल पासवान, जिलामंत्री संत सेवक राय, ब्रजेश सिंह, विकास सिंह, गौतम सिंह, नवल कुमार यादव, भूषण यादव, आनंदी यादव, पूर्व मुखिया अविनाश सिंह सहित कई वरीय पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता प्रमुख रुप से मौजूद थे. रैली, प्रदर्शन व सभा में पार्टी कामरेडों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी थी. कई कामरेड खादी पेंट, लाल शर्ट, लाल टोपी व हाथ में डंडा लिये चल रहे थे. कई कार्यकर्ताओं के हाथों में पार्टी का झंडा व बैनर था.
प्रमुख मांगें
-दलित आदिवासियों की एकता को तोड़ने की साजिश पर रोक लगाया जाय. -फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एमएसपी लागू किया जाय. -भूमिहीन परिवारों को बास के लिए जमीन व मकान उपलब्ध कराया जाय. -सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाय. -गलत बिजली बिल सुधार के लिए शिविर लगाया जाय. -किसान व मजदूर का सभी तरह के ऋण माफ किये जाएं.-बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध करायी जाय.
-जीविका दीदी का मानदेय 15000 किया जाय.-सहारा इंडिया के निवेशकों को राशि लौटायी जाय.
-भूमि सर्वेक्षण में किसान व मजदूरों को तबाह करना बंद किया जाय. -गोड़धावर पंचायत में गैर मजरुआ मालिक के नाम पर दिया गया नोटिस वापस ली जाय.-स्मार्ट मीटर लगाना बंद किया जाय. -सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीन के नाम पर खाता खोला जाय. -सभी संविदा कर्मियों की सेवा 60 वर्ष की जाय9
-60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को 5 हजार पेंशन दी जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है