23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर चालक का शव गांव पहुंचते ही उमड़ी भीड़, परिजनों के चीख व पुकार से नम हुई आंखें

मृतक की मां उषा देवी सहित अन्य परिजनों के चीख व पुकार से मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गयी.

फोटो 17 बांका 07-रोते विलखते परिजन अमरपुर. भागलपुर जिला के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर मोड़ के समीप गत बुधवार की रात अमरपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गढैल गांव के ट्रैक्टर चालक संतोष कुमार (27) की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गुरुवार को मृतक चालक का शव गांव पहुंचते ही उनके घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृतक की मां उषा देवी सहित अन्य परिजनों के चीख व पुकार से मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गयी. मृतक के भाई धर्मवीर कुमार ने बताया लगभग चार वर्ष से उसका बड़ा भाई संतोष कुमार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चिरैया खुर्द के सिट्टू कुमार का ट्रैक्टर चलता था. जिसमें लगभग दो लाख रुपया सिट्टू कुमार के यहां बकाया था. जिसको लेकर उसके भाई एवं ट्रैक्टर मालिक के बीच कई बार कहासूनी भी हुई थी. बकाया रुपया नहीं देने पर उसके भाई ने ट्रैक्टर चलाने से मना कर दिया. जिस पर बुधवार के करीब तीन बजे दिन में सिट्टू कुमार गंगापुर गढैल उसके घर आया और ट्रैक्टर चलाने के लिए साथ चलने को कहा. जिसपर एक बार फिर बकाया रुपया को लेकर कहासूनी हुई और दो दिन के अंदर बकाया रुपया देने का अश्वासन दिया. जिसके बाद सिट्टू को अपने साथ बाइक पर बैठाकर चला गया. रात करीब दस बजे भाई की गोली मारकर हत्या किये जाने की सूचना मिली. बताया कि उसका ननिहाल भी चिरैया खुर्द गांव में ही है और प्रतिदिन ट्रैक्टर पर बालू लोड कर नाथनगर और भागलपुर जाता था. चिरेया खुर्द गांव के मृतक के मामा वरुण कुमार व ममेरा भाई मनीष कुमार सहित अन्य परिजनों का आशंका है कि बकाया रुपया मांगने के कारण ही घटना को अंजाम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें