-रोमांचक मुकाबले में नदिया के पार टीम को एक विकेट से दी शिकस्त कटोरिया. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के बाल-विवाह मुक्त भारत अभियान (जस्ट राईट फॉर चिल्ड्रेन ) के तहत मुक्ति निकेतन ग्राउंड पर रविवार को मुक्ति निकेतन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में दर्वेपट्टी की टीम ने नदिया के पार टीम को एक विकेट से शिकस्त देकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. अतिथि सह प्रभारी प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुक्ति निकेतन के सचिव चिरंजीव कुमार सिंह, पत्रकार विजय आनंद, अध्यक्ष प्रणव कुमार, डीएलएड संकाय के अध्यक्ष विजयानंद सिंह व जिला समन्वयक मनोज कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. विजेता दर्वेपट्टी टीम को चैंपियन ट्रॉफी के साथ 5100 नकद पुरस्कार दिया गया. उपविजेता नदिया के पार टीम को रनर ट्रॉफी व 4100 नकद पुरस्कार मिला. मैन ऑफ दी मैच एवं मैन ऑफ दी सीरिज विजेता टीम के बबलू कुमार को दिया गया. फाइनल मैच में हैट्रिक विकेट सहित सर्वाधिक 5 विकेट लिए व 17 रनों का योगदान भी किया. टूर्नामेंट के तीन मैच में कुल 140 रन व दस विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई. -टॉस जीतकर नदिया के पार ने की पहले बल्लेबाजी फाइनल मैच के शुरू होने से पहले मैदान पर सामूहिक रूप से राष्ट्र गान गाए गए. फिर टॉस जीतने के बाद नदिया के पार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 16 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 131 रन बनाई. जवाबी पारी में दर्वेपट्टी ने 15 ओवर एक गेंद पर 9 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. अंपायर राहुल कुमार व राजेश कुमार थे जबकि स्कोरिंग गूंजन सिंह ने की. कॉमेंट्री विजय कुमार व पांडव शर्मा ने किया. नंदन कुमार, ज्योतिष कुमार, अरविंद कुमार, रंजीत कुमार सिंह के अलावा मुक्ति निकेतन के सभी वॉलेंटिरयर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है