बांका. संयुक्त किसान मोर्चा व मजदूर संगठनों के आह्वान्न पर युनियन नेता आज सभी जिला मुख्यालयों में अपनी मांगों को लेकर चेतावनी रैली का आयोजन करेंगे. इसको लेकर जिला सीपीआई कार्यालय में सोमवार को कॉमरेड आनंदी यादव की अध्यक्षता में एक बैठक कर संगठन नेताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया. मौके पर किसानों, मजदूरों, आदिवासियों सहित आमलोगों से अपील की गयी कि 26 नवंबर को हजारों की संख्या में सामिल हो कर चेतावनी रैली को सफल बनायें. संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्रीय ट्रेड यूनियन के बांका जिला इकाई नेताओं ने कहा कि ऐतिहासिक किसान आंदोलन के साथ हुए समझौते को भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार लागू करने से इनकार कर रही है. भाजपा की एनडीए सरकार भूमि सर्वे व स्मार्ट मीटर के नाम पर बिहार की जनता को और गरीब बनाना चाहती है. इसे लेकर आज गांधी चौंक से हजारों की संख्या में एकजुट होकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए देश के प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सोपा जायेगा. मौके पर बिहार किसान समिति के पुकार जी, बिहार किसान सभा से आनंदी यादव, खेत मजदूर यूनियन के मुनिलाल पासवान, बिहार किसान सभा (जमाल रोड) से आसिफ सिद्दीकी, अखिल भारतीय किसान महासभा के रणवीर कुशवाहा, एक्टू के रामचंद्र दास, खेत मजदूर ग्रामीण महासभा के रीता देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है