फुल्लीडुमर. गत छठ पूजा के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न खतरनाक छठ घाटों पर नियुक्त किये गये गोताखोरों ने राशि भुगतान की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कुल 16 गोताखोरों ने अपना आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायप्रति अंचल कार्यालय में जमा किया. मौके पर गोताखोरों ने बताया कि जिला गोपनीय शाखा के आदेश के आलोक में खतरनाक छठ घाट पर आपदा प्रबंधन के तहत एसडीआरएफ चिन्हित गोताखोर को प्रतिनियुक्ति किया गया था. जिन्हें आपदा प्रबंधन के तहत 6 नवंबर से 8 नवंबर तक कार्य करने वाले गोताखोरों को राशि भुगतान की बात कही गयी थी. लेकिन अब तक राशि का भुगतान नही हुआ है. अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि विगत वर्ष भी इन गोताखोरों के द्वारा कार्य करने पर दैनिक मजदूरी के दर से मिलने वाली राशि नहीं मिल पायी है. इस वर्ष भी काम करने पर इन्हें मजदूरी अभी तक नहीं मिली है. गोताखोरों की मांग को लेकर जिला आपदा प्रबंधन को पत्र प्रेषित कर राशि आवंटन की मांग की जायेगी. राशि का आवंटन होते हुये भुगतान कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है