पंजवारा. पुलिस ने पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट से शुक्रवार की रात एक शराबी को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान सीमावर्ती झारखंड के गोड्डा जिला के गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के बेलारी निवासी राजेश कुमार, पिता जयनारायण महतो के रूप में हुई, जो गोड्डा की तरफ से शराब का सेवन कर आ रहा था. मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि के बाद आर्थिक जुर्माना भुगतान के लिए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने इसकी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है