डहुआ गांव में एक करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया, विभाग नहीं कर पा रहा वसूली
फोटो 31 बौंसी 4. गांव में लगा बिजली का अवैध कनेक्शन.
बकाया वसूली को लेकर बिजली विभाग काफी सख्त है. अगर एक माह का भी बिजली आपका बकाया है तो विद्युत कर्मी अविलंब आपकी बिजली कनेक्शन काट देंगे. लंबी अवधि तक बकाया राशि नहीं देने पर आपके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज कर दी जाती है, लेकिन प्रखंड क्षेत्र के डहुआ गांव में अनुमान के मुताबिक विभाग का करीब एक करोड़ से ज्यादा का विद्युत बिल बकाया है. इसके बावजूद विभाग के द्वारा ना तो ऐसे लोगों की बिजली काटी जा रही है और ना ही किसी भी तरह की कोई विभागीय कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों की माने तो विभागीय पदाधिकारी और कर्मी जब भी यहां पर बकाया बिजली बिल वसूली के लिए गये अथवा विद्युत कनेक्शन काटने का प्रयास किया तो उन्हें ऐसे लोगों के द्वारा खदेड़ दिया जाता है. विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार ने बताया कि कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है. अनुमान के मुताबिक इस गांव की आबादी करीब 5000 है. कई ऐसे घर हैं, जिन्होंने बिजली का बकाया भुगतान नहीं किया है. मालूम हो कि एक-एक व्यक्ति का डेढ़ लाख से ज्यादा का रुपया यहां बकाया है. बताया जाता है कि इस तरह के ज्यादातर मामले हैंडलूम चलाने वाले बुनकरों का है. इसके अलावा इस गांव में टोका लगाकर भी कई लोगों के द्वारा अवैध तरीके से बिजली जलाया जा रहा है. बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी बकाया राशि को जमा नहीं किया जाता है. जबकि विभागीय नियमानुसार तीन माह तक बिजली बिल का बकाया जमा नहीं करने पर या ग्रामीण क्षेत्र में 1000 से अधिक का बिजली बिल बकाया होने पर बिजली काट दी जाती है.
किसका कितना है बकायाप्रभात खबर की पड़ताल में कई ऐसे नाम सामने आये हैं जिनके ऊपर बकाया राशि है.
नाम बकाया राशिमोहम्मद तालिब अंसारी 1868787.67
अब्दुल जब्बार 1577878.76जर्रार अली 902918.8
अब्दुल गफ्फार 1576854.86सैफुल्लाह 929828.57
शहजादा 929879.76मनीरूद्दीन 1266817.8
हैदर अली 1678668.93मोईनुद्दीन 1547187.91
मासूक अली 1347250.99जुल्फिकार अली 1308702
सिबगतुल्लाह 1181531.23शमशाद अंसारी 1745538.41
शराफत हुसैन 10988.38जमालुद्दीन 7179.45
अख्तर अली 21781.22अमीनुद्दीन 738420.74
ऐनुल हक 39839.22यह तो मुख्य रूप से बड़े बकायेदार हैं, इसके अलावा छोटे बकायदारों की सूची काफी लंबी है.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
इस मामले में विभाग के प्रभारी कार्यपालक अभियंता सर्वेश कुमार ने बताया कि मतगणना के बाद प्रशासन के सहयोग से बकाया राशि की वसूली की जायेगी. बुनकरों के द्वारा काफी पुराना बिजली बिल बकाया रखा गया है. जबकि वहां के अन्य उपभोक्ता भी बिजली बिल देने में उदासीन हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है