बौंसी. मंदारहिल स्टेशन परिसर पर मालदा से आये रेलवे फूड इंस्पेक्टर की टीम के द्वारा वहां के विभिन्न दुकानों का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में एक्सपायर हो चुका पेय पदार्थ को जब्त किया गया है. साथ ही विभिन्न तरह के कोल्ड ड्रिंक को तत्काल नष्ट भी करवाया गया. जानकारी के अनुसार रेलवे फूड विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार और टेक्नीशियन प्रकाश कुमार के द्वारा मंदारहिल रेलवे स्टेशन परिसर के निर्मल सिंह के दुकान एवं सोनू अग्रवाल के दुकान विमल इंटरप्राइजेज में जाकर खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ की जांच की गयी. निर्मल सिंह के दुकान से भारी मात्रा में माजा, एनर्जी ड्रिंक, चीनी ,बिस्किट सहित अन्य सामग्रियों की जांच की गयी. पदाधिकारी के द्वारा एक्सपायर हो चुके 20 बोतल एनर्जी ड्रिंक, मल एवं छह बोतल माजा को तत्काल नष्ट करवाया गया. पदाधिकारी के द्वारा निर्गत लाइसेंस की मांग करने के अलावा दुकानदार के स्वास्थ्य संबंधी जांच की रिपोर्ट की भी मांग की गयी. रेलवे फूड विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर अवस्थित निर्मल सिंह के दुकान से जब्त चीनी, बिस्किट एवं कोल्ड ड्रिंक का सैंपल लिया गया है. जिसे कोलकाता लैब में भेजा जायेगा. जहां लिए गए सभी सामग्रियों की लैब में जांच करवाई जायेगी. बताया गया कि रूटीन जांच के तहत डीआरएम के निर्देश पर यह कार्य किया गया है. अगर सैंपल में किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी जायेगी तो ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है