दीपक चौधरी, कटोरिया.सुहाने मौसम व झमाझम बारिश के लिए प्रसिद्ध सावन के महीना में भी चिलचिलाती धूप कांवरियों की कड़ी परीक्षा ले रहा है. बारिश के अभाव में कच्चे पथ में तपते बालू पर नंगे पांव आस्थावान महिला-पुरुष श्रद्धालु बाबाधाम की ओर बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि हर-हर महादेव व बोल-बम के जयकारों से ही केसरिया वस्त्रधारी भक्तों को शीतलता महसूस हो रही है. चूंकि देवघर पहुंच कर अपने महादेव का दर्शन व ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण को बेताब श्रद्धालु अपने थके व चोटिल पांव को भी निरंतर बाबा नगरी की ओर बढ़ाते जा रहे हैं. श्रावणी मेला के नौवें दिन यानि मंगलवार को भी विभिन्न प्रांतों से पहुंचे कांवरियों की टोली आकर्षक ढंग से अपने कांवर को सजाकर उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबाधाम की ओर बढ़तर दिख रही है. प्रयागराज से पहुंचे शिवभक्त महेंद्र बम, शिवनाथ बम व अंजली देवी ने बताया कि वे लोग करीब दस वर्षों से कांवर यात्रा कर रहे हैं, लेकिन इस वर्ष मौसम साथ नहीं दे रहा. तेज धूप व उमस भरी गर्मी पड़ रही है. भक्तों ने कहा कि बारिश के अभाव में यात्रा थोड़ी कष्टदायक जरूर है, लेकिन बाबा भोलेनाथ की कृपा से उन्हें रास्ते में कोई दिक्कत नहीं आने वाली. विदित हो कि मौसम की बेरुखी के कारण दोपहर के वक्त कांवरिया पथ के अधिकांश सेवा शिविरों, सरकारी व प्राइवेट धर्मशालाओं, कैफेटेरिया व सभी छोटी-बड़ी दुकानों में कांवरियों ने विश्राम किया. धूप की तपिश कम होते ही बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है, के नारे लगाते हुए देवघर की यात्रा में आगे की ओर बढ़ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है