बांका/रजौन. प्रखंड के ओड़हारा मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व विधायक मनीष कुमार ने फीता काटकर किया. उद्घाटन मैच अमरपुर के सिहुड़ी बनाम सोहनी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होने से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है. खेल हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा रहा है और खिलाड़ियों के बीच वही जोश और अपनापन महसूस करता हूं. खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती देता है, बल्कि अच्छे इंसान बनने की नींव भी रखता है. उन्होंने आयोजन समिति का भी हौसला बढ़ाते हुए ऐसे आयोजन भविष्य में करते रहने की बात कही. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मुकेश सिंह, स्थानी यही मुखिया प्रवीण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह उर्फ टिंकू सिंह, मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र मंडल, प्रमोद मिश्र, कुमोद कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है