20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया गया आंबेडकर युवा मंच का चौथा वार्षिक अधिवेशन

आनंदपुर थाना क्षेत्र के कड़वामारण गांव स्थित ज्ञान भवन के सभागार में शनिवार को आंबेडकर युवा मंच का चौथा वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया.

कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र के कड़वामारण गांव स्थित ज्ञान भवन के सभागार में शनिवार को आंबेडकर युवा मंच का चौथा वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया. दलितों के मसीहा डॉ बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर युवा नेता दीपक कुमार की अध्यक्षता में दीप जलाकर अधिवेशन का विधिवत उद्धघाटन तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पूर्व आंबेडकर विभागाध्यक्ष डॉ प्रो विलक्षण बौद्ध ने किया. सभा प्रारंभ के तुरंत बाद मणिपुर एवं हाथरस की घटनाओं में मारे गये लोगों के आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता देवी द्वारा अतिथियों का स्वागत तथा भीम वंदना के बाद युवा नेता सरोज कुमार के संचालन में निशा कुमारी ने भारतीय संविधान के प्रस्तावना को पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि विलक्षण बौद्ध ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर युवा जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें तो दृढ़ संकल्पित होकर ईमानदारी पूर्वक कम से कम 8 घंटे पढ़ने की आदत डालनी होगी. जीवन में क्या करना है, उसका लक्ष्य बनाना होगा. इसके साथ-साथ अपने साथियों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करना है. गांव-समाज में उच्च शिक्षा पाने का वातावरण बनाना होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ी ताकत है. यहीं से अच्छे जीवन की आकांक्षाओं को पूरी की जा सकती है. संस्था प्रमुख महेंद्र कुमार रौशन ने आगामी कार्य योजना की घोषणा करते हुए बताया कि सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं दलित महापुरुषों के जीवन संघर्ष विषय पर जिला स्तर पर एक एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही गड़बड़ी को लेकर जिलास्तर पर जन वकालत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर सामाजिक न्याय आंदोलन भागलपुर के नेता रामानंद पासवान, सेवा दल के नेता अनिल कुमार, दीपक कुमार, लोकमंच के एनिमेटर रूबी देवी, आंबेडकर प्रेरणा दल के उत्प्रेरक महालाल बेसरा, आंबेडकर युवा मंच के उत्प्रेरक लखन मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें