15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता-रथ के जरिये कूड़ा-कचरा का हो रहा उठाव

डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम द्वारा निरंतर कांवरिया पथ का निरीक्षण किया जा रहा है.

कटोरिया. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम द्वारा निरंतर कांवरिया पथ का निरीक्षण किया जा रहा है. जिला नियंत्रण कक्ष कटोरिया में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा सभी प्राप्त शिकायतों का निष्पादन भी किया जा रहा है. स्वच्छता टीम द्वारा निरंतर साफ-सफाई की जा रही है. स्वच्छता रथ के माध्यम से प्रति दिन कूड़ा-कचरा का उठाव किया जा रहा है. कांवरिया पथ पर बिछाए गये बालू पर लगातार टैंकर के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. सभी सरकारी धर्मशाला में निरंतर साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. सभी शौचालय एवं स्नानागार में प्रतिनियुक्त कर्मी लगातार साफ-सफाई कर रहे हैं. जिन दुकानों का निबंधन नहीं हुआ है, संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा उनका निबंधन किया जा रहा है. कांवरिया पथ पर स्थित सभी दुकानों की जांच की जा रही है. मेला क्षेत्र की दुकानों में नशीले पदार्थ जैसे गुटखा, सिगरेट, पान एवं बीड़ी आदि की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये गये हैं. जब्त नशीले पदार्थों को मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है. मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल लगातार कांवरिया पथ पर भ्रमणशील रहकर श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें