बांका: सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लकड़ीकोला में अवस्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (प्री फैब संरचना) निर्माण कार्य का शिलान्यास सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. स्थानीय स्तर पर सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल निर्माण कार्य की आधारशीला रखी. 469.83 लाख की लागत से इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत इस भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जहां छात्राओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा. इससे जिले और प्रदेश की बिटिया आगे बढ़ पायेगी. इस भवन के निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी लेते हुए पूर्व मंत्री ने संवेदक को समसमय गुणवत्ता पूर्ण कार्य का निर्देश दिया. उन्होंने मौजूद छात्राओं को भी अपने बेहतर भविष्य और स्वरोजगार के लिए नये अवसर का लाभ उठाने की बात कही. उन्होंने महिला प्रशिक्षणार्थियों के सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ कॉलेज के प्राचार्य शाश्वत से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बाउंड्री को ऊंचा करने की बात कही. प्राचार्य शाश्वत ने बताया कि महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में वर्कशाॅप एवं लैब की आधुनिक व्यवस्था की जायेगी. यहां प्रोग्रामिंग कोर्स कराया जायेगा. ताकि सीएनसी जैसी मशीन की समक्ष उनमें विकसित हो सके. इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पंकज घोष ,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी उज्ज्वल सिन्हा, उगेंद्र मंडल, नागो राय, काॅलेज कर्मी संजय कुमार, बिट्टू, दीपक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है