16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

बेलहर. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी पंचायत में कार्यरत स्वच्छता कर्मी की जांच के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ कुमार सौरभ ने बताया कि यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रखंड में चलायी जा रही है. इसके तहत प्रखंड में जगह-जगह पर साफ सफाई के साथ-साथ लोगों को स्वस्थ रहने के लिए भी जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. संजय कुमार, सीएचओ प्रवीण सैनिक, जीएनएम राम सखी कुमारी, फार्मासिस्ट शंकर कुमार, लैब टेक्नीशियन गिरिजा नंद शर्मा, एएनएम शबनम कुमारी ने लगभग दो सौ सफाई मित्र तथा स्वच्छता कर्मी का स्वास्थ्य का जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया. मौके पर प्रखंड समन्वयक रूबी कुमारी एवं पंचायत के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों के स्वच्छता कर्मियों के लिए प्रखंड परिसर धोरैया में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. स्वास्थ्य शिविर में सभी पंचायत के स्वच्छता कर्मियों का ब्लड जांच किया गया. इसके अलावा उन्हें आवश्यक दवाईयां दी गयी. इसके उपरांत प्रखंड परिसर में सभी स्वच्छता कर्मियों ने ह्यूमन चैन बनाकर भारत का नक्शा बनाया. सभी स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया. प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार ने बताया कि स्वच्छता का यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा.

पंजवारा प्रतिनिधि के अनुसार

स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर देश भर में चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर पंचायत क्षेत्र में भी स्वच्छता कर्मियों के द्वारा लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान स्वच्छता पर्यवेक्षक दिलीप पासवान की अगुवाई में स्वच्छता कर्मियों ने पंजवारा पंचायत के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया. मौके पर स्वच्छताकर्मी पवन पासवान, छोटे पासवान, अंगद पासवान, अरविंद राय, अरविंद यादव, भीम राय, गौतम दास सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें