19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन के गुप्त चैंबर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

पिकअप वैन के गुप्त चैंबर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

चांदन पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई, एक तस्कर भी गिरफ्तार प्रतिनिधि, चांदन. चांदन-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर चांदन नदी पुल के समीप चांदन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब से लदी एक पिकअप वैन को जब्त कर लिया. वैन में बने गुप्त चैंबर से कुल 245 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान पटना जिला के फतुहां थाना क्षेत्र के रायपुरा निवासी सन्नी कुमार पिता संजय यादव के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के निर्देश पर सअनि चन्द्रधारी झा के नेतृत्व में चांदन नदी पुल के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान चांदन की तरफ से आ रही पिकअप मालवाहक वाहन को रोक कर तलाशी ली गयी. वैन में बनाये गये तहखाना से अवैध शराब की खेप बरामद हुआ. इस मामले में चांदन थाना में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तस्कर को सोमवार की सुबह पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें