14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शिवशक्ति महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ

पवित्र पापहरिणी सरोवर से श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर गाजे बाजे के साथ हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे.

पंजवारा. मंदार पर्वत की गोद में चीर एवं सुखनिया नदी के तट पर स्थित क्षेत्र के विक्रमपुर खेल मैदान में शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ शिवशक्ति महारूद्र यज्ञ का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर मंदार पर्वत के तलहटी स्थित पवित्र पापहरिणी सरोवर से श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर गाजे बाजे के साथ हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे. इस दौरान लगभग ढाई हजार से भी अधिक महिला श्रद्धालु कलश के साथ शोभायात्रा में शामिल रहे. शोभायात्रा के आगे-आगे आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री के सानिध्य में यज्ञ के यजमानों की टोली चल रही थी. कलश शोभायात्रा में शामिल राम दरबार की झांकी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस दौरान रास्ते में सबलपुर बजरंगबली चौंक, जख बाबा स्थान एवं विक्रमपुर मोड़ के पास श्रद्धालुओं के लिए शर्बत एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई. जहां श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. वहीं सायंकालीन बेला में आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री जी की अगुवाई में पंडितों की टोली द्वारा यज्ञ के यजमानों को यज्ञ मंडप प्रवेश कराया गया. देर शाम कथा मंच का उद्घाटन एवं रामलीला का कार्यक्रम रखा गया है. आयोजन को लेकर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ आसपास गांव के दर्जनों ग्रामीण सक्रिय हैं. स्थानीय पुलिस भी आयोजन को लेकर सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें