कटोरिया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024 में डीएम अंशुल कुमार के निर्देशन में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत शुल्क राजस्व वसूली में बढ़ोतरी हुई है. इस वर्ष बांका जिला अंतर्गत धौरी से दुम्मा तक कांवरिया पथ से लगभग 38 लाख रुपये की राजस्व की वसूली हुई है. जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है. बांका जिला अंतर्गत कांवरिया पथ में बेलहर, कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में लगे सभी अस्थायी दुकानों व नियमित दुकानों से विद्युत शुल्क राज्सव संग्रहण में वृद्धि हुई है. कटोरिया विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता दिलीप कुमार व कटोरिया के कनीय अभियंता युवराज कुमार ने इस आशय की जानकारी दी. साथ ही बताया कि कांवरिया पथ में 17 अगस्त तक मौजूद लगभग 615 नियमित मीटरयुक्त उपभोक्ताओं से लगभग 15 लाख रुपये का विपत्रीकरण हुआ. इसके अलावा लगभग 850 अस्थायी दुकानों से अस्थायी विद्युत शुल्क का रसीद निर्गत किया गया. जिससे लगभग 23 लाख रुपये राजस्व की वसूली हुई. जो पिछले वर्षों से काफी बेहतर है. सहायक अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि कांवरिया पथ में चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर दिन-रात देखरेख की गयी. ताकि कांवरियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं झेलनी पड़े. बिजली ब्रेक-डाउन या ट्रांसफार्मर की खराबी की स्थिति होने पर विद्युत आपूर्ति बहाल रखने को लेकर सभी पदाधिकारी व कर्मी सतत प्रयत्नशील रहे. जिला प्रशासन की नियमित निगरानी व मार्गदर्शन में अभियंताओं व कर्मियों की मेहनत की बदौलत ही अभूतपूर्व राजस्व संग्रहण का लक्ष्य प्राप्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है