14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं को दी गयी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, भत्ता योजना व केवाईपी की जानकारी

छात्र-छात्राओं को दी गयी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

बांका. डीआरसीसी भवन में बुधवार को प्रबंधक रजनीश राज की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं को कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की जानकारी दी गई. मौके पर प्रबंधक ने बताया कि बच्चें व बच्चियों को आगे की पढ़ाई करने के लिए सरकार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 4 लाख ऋण देती है. जिसके तहत करीब 55 छात्रों ने काउंसलिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं सहायक प्रबंधक परियोजना एवं लेखा वली इमाम के द्वारा बताया गया की कुशल युवा कार्यक्रम के तहत बच्चों को नि:शुल्क कंप्यूटर ज्ञान के साथ-साथ कुशल व्यवहार की भी ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अलावा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत हर एक बच्चें और बच्चियों को जिनका उम्र 20 से 25 वर्ष है और इंटर पास करके आगे कुछ नहीं कर रहे हैं. उन्हें प्रतिमाह 1 हजार रूपये 24 महीने तक प्रदान करती है. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं डीआरसीसी के कर्मी सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे. 2. इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के द्वारा किये गये शोध पत्र को मिला इंटरनेशनल सम्मान फोटो 18 बांका 4 जारी शोध पत्र के छात्र बांका. सदर प्रखंड के लकड़ीकोला इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के द्वारा किये गये शोध पत्र पर अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के द्वारा पुरूस्कृत किया गया है. इसको लेकर कॉलेज के प्राचार्य डा. शब्बिरुद्दीन ने शोध पत्र में शामिल प्रोफेसर व छात्रों को बधाई देते हंए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. प्राचार्य ने कहा है कि शोध पत्र प्रकाशन करने से संस्थान की रैंकिंग इंप्रूव होती है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय पहचान भी होती है. प्राचार्य ने बताया है कि विद्युत संकाय के प्रो. सुजीत कुमार ने छात्रों के साथ मिलकर 2 शोध पत्र 2024 इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, स्प्रिंगर में प्रकाशित किया है. कॉन्फ्रेंस का आयोजन मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. इस शोध पत्र का नाम रोलिंग बियरिंग फॉल्ट क्लासिफिकेशन बाई यूसिंग मल्टीनोमियल लॉजिस्टिक्स रिग्रेशन एप्रोच फॉर इन्हांच एफिशिएंसी और कंडीशन बेस्ड मॉनिटरिंग बाई यूसिंग नेव बाइस क्लासीफायर है. इस शोध पत्र में तृतीय व चतुर्थ वर्ष के इंजीनियरिंग के छात्र शामिल हैं. जिसमें प्रो. सुजीत कुमार के साथ रवि कुमार, पवन कुमार, आयुष कुमार, प्रियांशु राज, दिव्यांशु कुमार, सुमंत कुमार, संतोष कुमार, अलका कुमारी, दुर्गेश नंदिनी शामिल हैं. उधर कॉलेज के रिसर्च कोऑर्डिनेटर प्रो. डा. संजीव ने बताया है कि कॉलेज में बहुत सारे रिसर्च सॉफ्टवेयर का प्रोक्योरमेंट हुआ है. जिस पर बच्चें रिसर्च कर शोध पत्र निकाल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें