16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना हाई कोर्ट की न्यायाधीश सह बांका न्यायमंडल की इंस्पेक्टिंग जज ने मधुसूदन मंदिर में की पूजा अर्चना

मधुसुदन मंदिर व मंदार की पौराणिक एवं ऐतिहासिक विशेषताओं की जानकारी दी गयी.

बौंसी. पटना उच्च न्यायालय की न्यायाधीश सह बांका न्यायमंडल की इंस्पेक्टिंग जज गुन्नू अनुपम चक्रवर्ती के द्वारा मधुसूदन मंदिर और लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना की गयी. शुक्रवार की सुबह सबसे पहले पटना हाई कोर्ट की जज ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर अपने परिवार के साथ पहुंची. जहां उन्होंने भगवान मधुसूदन का पंचामृत स्नान कराया. साथ ही मूर्ति की परिक्रमा कर अपने परिजनों के साथ-साथ प्रदेश की मंगल कामना का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान वह अपने लोगों के साथ करीब एक घंटे तक मंदिर के दलान पर बैठी रही. पंडित अवधेश ठाकुर के द्वारा मधुसुदन मंदिर व मंदार की पौराणिक एवं ऐतिहासिक विशेषताओं की जानकारी दी गयी. यहां के बाद उनका काफिला मंदार पर्वत तराई पहुंचा, जहां पापहारिणी सरोवर के मध्य स्थित अष्ट कमल लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना की और आसपास का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि यहां आकर असीम आनंद की अनुभूति हुई है. मालूम हो कि मंदार में वह करीब 2 घंटे तक रुकी. मंदार की विशेषताओं के बारे में प्रशासनिक पदाधिकारी और पुजारी के द्वारा उन्हें बताया गया. इस मौके पर बांका जिला जज निखिलेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, सीजेएम शैलेंद्र कुमार, एसडीएम अविनाश कुमार, बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, बौंसी पुलिस अनुमंडल अधिकारी कुमारी अर्चना, बीडीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, एसआई अनिरुद्ध कुमार सहित भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.

अधिवक्ता करेंगे मुलाकात

पटना हाई कोर्ट की न्यायाधीश के साथ बांका बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की टीम आज मुलाकात कर कई मुद्दों पर वार्ता करेगी. बांका बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह के द्वारा शुक्रवार को अधिवक्ताओं के साथ सर्किट हाउस में जाकर न्यायाधीश से शिष्टाचार मुलाकात कर बार एसोसिएशन में आने का आमंत्रण दिया गया है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि उच्च न्यायालय पटना की न्यायाधीश के द्वारा आज दोपहर 1 बजे बार एसोसिएशन में आने की बात कही गयी है. इस मौके पर अधिवक्ताओं की टीम ने उनसे सर्किट हाउस में शिष्टाचार मुलाकात भी की. इस मौके पर मुख्य रूप से अधिवक्ता आनंद देव चौधरी, अंबर मुखर्जी, पंकज कुमार, अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें