22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया नगर पंचायत में सरकारी राशि की लूट की शिकायत की जांच शुरू

डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर त्रिसदस्यीय जांच टीम ने गुरूवार को कटोरिया नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर जांच शुरू कर दी गयी है.

कटारेिया. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर त्रिसदस्यीय जांच टीम ने गुरूवार को कटोरिया नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर जांच शुरू कर दी गयी है. विधायक डा निक्की हैंब्रम द्वारा डीएम को पत्र लिख कर सूचित किया है कि कटोरिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं चेयरमैन द्वारा व्यापक पैमाने पर सरकारी राशि की लूट की शिकायत प्राप्त हो रही है. उक्त शिकायत के आलोक में विधायक ने व्यापक पैमाने पर राशि की लूट व अनियमितता आदि की जांच का अनुरोध डीएम से की है. डीएम ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच को आवश्यक बताया है. डीएम के निर्देश पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच मनोज कुमार के नेतृत्व में त्रिसदस्यीय टीम गठित कर जांच की जिम्मेवारी सौंपी है. साथ ही सात दिनों के भीतर संयुक्त जांच प्रतिवेदन व मंतव्य एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है. जांच टीम में सहायक कोषागार पदाधिकारी शंभु कुमार पटेल व डीआरडीए के जिला लेखा प्रबंधक मुकेश कुमार भगत भी शामिल हैं. गुरूवार को अपर समाहर्ता के नेतृत्व में जांच टीम ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर विभिन्न पंजियों, खरीद की गयी सामग्रियों, लगाए गए व रखे गए साइनेज बोर्ड एवं वेलकम बोर्ड आदि का अवलोकन व सत्यापन किया. डीएम के निर्देश पर जांच टीम में शामिल अधिकारियों को जांच कार्य में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार ने सहयोग भी किया. नगर पंचायत कार्यालय के समीप कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

विधायक ने छह वर्णित बिंदुओं पर जांच का किया है अनुरोध

गत 18 नवंबर को कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम ने कटोरिया नगर पंचायत में व्याप्त वित्तीय अनियमितता एवं कार्यपालक पदाधिकारी के अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता की जांच को लेकर डीएम को पत्र भेजा था. जिसमें कटोरिया नगर पंचायत में सफाई के लिए कार्यरत एजेंसी को वित्तीय नियमों की अवहेलना कर टेंडर राशि से करीब 35 प्रतिशत अधिक राशि का भुगतान जुलाई माह 2024 से किया जा रहा है, जो सरकारी राशि का सरासर लूट है. सफाई कार्य में टेंडर राशि को लगभग 14 लाख से बढाकर लगभग 19 लाख कर दिया गया है. प्लास्टिक व स्टील डस्टबीन का क्रय जून माह में ही होने के बावजूद अभी तक अधिष्ठापन नहीं किया गया है. क्रय की गयी सामग्री भी कार्यालय में उपलब्ध नहीं है, परंतु भुगतान किया जा चुका है. विधायक ने पत्र में बताया है कि फॉगिंग मशीन क्रय होने के बावजूद भाडा पर लेकर फॉगिंग मशीन का उपयोग पिछले एक माह से किया जा रहा है. सक्शन मशीन जून माह में ही क्रय किय गया है, परंतु कार्यालय में उपलब नहीं बताया जा रहा है. साठ नग शाईनज बोर्ड का क्रय जून महीना में ही किया गया है, परंतु भुगतान होने के बावजूद अब तक अधिष्ठापन नहीं किया गया है. ओवरहेड गेट चार नग क्रय किया गया था, परंतु पूर्णत: अधिष्ठापित प्रदर्शित नहीं हो रहा है. विधायक ने बताया है कि प्राप्त शिकायतों के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी से अवलोकन को लेकर मौखिक रूप से अधोहस्ताक्षरी द्वारा बार-बार मांग करने के बावजूद संचिका प्रस्तुत नहीं किया गया. विधायक ने डीएम को पत्र के माध्यम से बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी की अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता के साथ-साथ मुख्य पार्षद की भूमिका एवं उपरोक्त बिंदुओं की गहन जांच की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें