12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 वीं बीपीएससी के पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर धोरैया में जनसुराज ने निकाला कैंडल मार्च

70 वीं बीपीएससी के पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर धोरैया में जनसुराज ने निकाला कैंडल मार्च

फोटो 12 धोरैया 1. कैंडल मार्च में शामिल जन सुराज कार्यकर्ता धोरैया. 70वीं बीपीएससी के पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर रविवार की शाम जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय धोरैया परिसर से केंडल मार्च निकाला. जनसुराज के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष बलजीत सिंह बिट्टू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जन सुराज का झंडा बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने धोरैया प्रखंड प्रवेश द्वार से पैदल मार्च किया. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शहादत हुसैन, उपाध्यक्ष संजीव सिंह, कार्यालय प्रभारी चंदन सिंह, युवा अध्यक्ष गौरव कुमार, मो. जुल्फकार, रिसव कुमार, सुमित शर्मा, आलमगीर आलम, शेख पंजानि, मनौवर आलम, अब्दुल जब्बार, इफ्तकार, अंसार, सब्बीर सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं प्रदेश युवा उपाध्यक्ष ने रविवार को पूर्व एवं वर्तमान विधायक द्वारा दिये गये चूड़ा दही के भोज की कड़ी आलोचना की. कहा कि आम जनता को मूर्ख बनाने के उद्देश्य से राजनीतिक भोज दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें